हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पलटी हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस, 15 लोग घायल, काशी जा रहे थे श्रद्धालु - HIMACHAL DEVOTEES BUS ACCIDENT

हिमाचल के श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के सुल्तानपुर में पलट गई. जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं. एक की हालत गंभीर है.

HIMACHAL DEVOTEES BUS ACCIDENT
यूपी में श्रद्धालुओं की पलटी बस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 1:36 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 1:41 PM IST

शिमला/सुल्तानपुर: हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तर प्रदेश में हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा मंगलवार सुबह सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तहत हुआ है. शिमला से गए श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस सुल्तानपुर के बरौंसा बेलहरी रोड पर बासूपुर के पास पुलिया से टकराकर रास्ते में पलट गई. हादसे के दौरान बस में 22 यात्री सवार थे. जिनमें से 15 लोग हादसे में घायल हो गए हैं.

एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर

वहीं, जब रोड पर बस पलटी तो स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने हादसे में घायल सभी लोगों को बचा लिया है. घायलों को 102 और 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया. जहां डॉ. सुरेंद्र पटेल की निगरानी में सभी घायलों का इलाज किया गया. वहीं, एक महिला श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर किया गया है. बस हादसे में घायल हुए लोगों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.

सड़क पर पलटी बस (ETV Bharat)

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

शिमला से गए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. जिस समय ये हादसा हुआ और उनकी टूरिस्ट बस पलट गई. वहीं, सुल्तानपुर प्रशासन की ओर से एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हाल जाना. सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं.

वहीं, घायलों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम जयसिंहपुर शिवप्रसाद ने बताया, "बस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है. उनके ठहरने और वापस जाने का इंतजाम भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: मंडी फायरिंग मामला: फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, कब्जे में लिया इम्प्रोवाइज्ड हथियार
Last Updated : Feb 11, 2025, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details