शिमला: कर्मचारियों की डीए व एरियर की डिमांड को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 75 और इससे ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स को एरियर की घोषणा कर दी है. बुधवार को वित्त विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया कि पहली जनवरी 2016 से पेंशन/फैमिली पेंशन का संशोधित एरियर तय घोषणा के अनुसार दिया जाएगा. इस संदर्भ में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 अगस्त को देहरा में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में घोषणा की थी.
ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि उपरोक्त आयु वर्ग के पेंशनर्स को बकाया एरियर का पचास फीसदी दिया जाएगा. यानी बाकी बचे 45 फीसदी एरियर का आधा यानी 22.5 फीसदी इसी माह में दे दिया जाएगा. अगस्त 2024 में जिन पेंशनर्स की आयु 75 या इससे अधिक हो गई है, वे इस एरियर के पात्र होंगे.
55 फीसदी एरियर का हो चुका है भुगतान:उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पेंशनरों को 55 फीसदी एरियर का भुगतान कर चुकी है. बकाया एरियर 45 फीसदी है. इस 45 फीसदी में से आधा हिस्सा यानी 22.5 फीसदी इसी माह जारी किया जाएगा. पेंशनर्स के अलावा फैमिली पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा. इस बारे में प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार ने सभी पीडीए यानी पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटीज को निर्देश जारी किए हैं कि पात्र पेंशनर्स को एरियर का भुगतान तय समय में किया जाए. अब इस आयु वर्ग के पेंशनर्स को कुल मिलाकर 77.50 फीसदी भुगतान हो जाएगा. बाकी 22.5 फीसदी आने वाले समय में दिया जाएगा.
पेंशनर्स को एरियर का तोहफा (नोटिफिकेशन) सीएम ने देहरा में घोषणा की थी कि 75 और इससे अधिक आयु वाले पेंशनर्स को एरियर दे दिया जाएगा. उस समय सीएम ने एकमुश्त शब्द का प्रयोग नहीं किया था. लिहाजा ये समझा जा रहा था कि किस्तों में एरियर मिलेगा और वैसा ही हुआ भी है. बुजुर्ग पेंशनर्स को तो सरकार से कुछ राहत मिल गई है, अब कर्मचारी इंतजार में हैं. फिलहाल, इस अदायगी से खजाने पर कितना बोझ आएगा, उसकी केलकुलेशन महीने के आखिरी दिन में हो सकेगी.
ये भी पढ़ें:डीए-एरियर पर मोर्चा खोलने वाले कर्मचारियों को सरकार ने क्या नोटिस भेजा है, यहां देखें