हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका सहित कई देशों का मानना, नरेंद्र मोदी ही बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री: राजीव बिंदल - HIMACHAL NEWS

हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस
हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:36 PM IST

19:58 April 18

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल इन दिनों जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के स्पीति मंडल की बैठक में भाग लिया. बिंदल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका सहित अन्य देश भी मानते है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

इस दौरान बिंदल ने भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, आज पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंज रहे हैं. 4 जून को 400 पार और हिमाचल में चार की चार सीट पर भाजपा का कब्जा होगा. आज भाजपा सरकार विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रही है. सभी मुश्किलों के बीच भारत आज असंभव कार्यों को भी संभव बना रहा है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली आर्थिक शक्ति बन गया है. भारत के चंद्रयान ने चांद पर तिरंगा लहराया, जिससे पूरा देश गौरवान्वित हुआ. भारत में हुए जी-20 सम्मेलन ने पूरे विश्व पटल पर प्रशंसा हासिल की है.

इस दौरान बिंदल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, विपक्ष की सरकार संकट के समय दूसरे देशों से मदद मांगती थी, लेकिन कोरोना काल में भारत ने दूसरे देशों को वैक्सीन भेज कर सहायता की. भाजपा सरकार ने युद्ध ग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालकर घर पहुंचाया है. आज समूचे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और यह जनता के एक-एक वोट के कारण संभव हुआ है. भारत की इस निर्णायक और सशक्त सरकार का कारण जनता का एक-एक वोट है.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण तीन के तहत हिमाचल के सैकड़ों गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे. प्रदेश में पांच सौ आबादी वाली तकरीबन सभी गांव सड़क से जुड़ चुके हैं. अब सरकार ढाई सौ आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ रही है. केंद्र सरकार ने हिमाचल को ₹2372.59 करोड़ की राशि जारी की थी. ₹2643 करोड़ की लागत से प्रदेश में 2682.934 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर काम चल रहा है.

16:59 April 18

हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस

हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच कांगड़ा में हथियार जमा न करवाने पर 25 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. यही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों और बाहरी राज्यों में रहने वाले लोगों के पुलिस ने 1000 हथियार चिन्हित किए हैं. हथियार जमा नहीं करने पर पिछले चुनाव के दौरान 16 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई हो चुकी है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावों के मद्देनजर जिन लोगों के पास लाइसेंसशुदा हथियार हैं, उन्हें संबंधित पुलिस थाना या हथियार विक्रेता के पास जमा करवाना अनिवार्य है. इस संबंध में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं.

14:55 April 18

मंडी के नेरी में HRTC बस हादसा

HRTC बस एक्सीडेंट

मंडी जिले के नेरी में एचआरटीसी की सेमी डिलक्स बस का चलते-चलते पिछले दोनों टायरों के साथ पूरा हिस्सा खुल गया और बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर धड़ाम करके गिरी. गनीमत यह रही कि बस नियंत्रित हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरी बस में बैठाकर आगे भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस आज सुबह जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी. नेरी के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक बस का पिछले दोनों टायरों का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया. इससे बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई. गनीमत रही कि हादसे के बाद बस नियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा टल गया.

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details