हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में UPS लागू करने का नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ने किया कड़ा विरोध - HIMACHAL NPE FEDERATION ON UPS

नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ने हिमाचल प्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने का कड़ा विरोध किया.

Himachal New Pension Employees Federation
नई पेंशन कर्मचारी महासंघ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 9:04 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:59 AM IST

शिमला: नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ने यूपीएस के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. रविवार को शिमला में नई पेंशन कर्मचारी महासंघ की ओर से कोर कमेटी बैठक बुलाई गई. इस दौरान बैठक में नई पेंशन कर्मचारी महासंघ ने यूपीएस का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए, इसे प्रदेश में लागू न करने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश में ओपीएस के दायरे से बाहर चल रहे बिजली बोर्ड निगम के कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाने और कर्मचारियों की देनदारियों को लेकर चर्चा की गई.

प्रदीप ठाकुर, अध्यक्ष, नई पेंशन कर्मचारी महासंघ (ETV Bharat)

UPS का विरोध

नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में यूपीएस लाने का नई पेंशन कर्मचारी महासंघ कड़ा विरोध करता है. यूपीएस न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही प्रदेश सरकार के हित में है. प्रदेश में ओपीएस पहले से लागू है. लिहाजा अब प्रदेश में यूपीएस लागू न किया जाए."

निगम कर्मियों को OPS के तहत लाने की मांग

प्रदीप ठाकुर ने बताया कि शिमला में महासंघ की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड निगम के कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाने की मांग की गई. इसके साथ ही कर्मचारियों की देनदारियों का भुगतान करने की भी मांग की गई. इसके अलावा प्रदीप ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी बजट में हिमाचल सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की देनदारियों का भी ध्यान रखेगी. वहीं, महासंघ की मान्यता को लेकर प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू और प्रदेश सरकार को ये पता है कि कर्मचारियों का सहयोग किसके पास है. ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्द ही जेपीसी की बैठक बुलाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी अब राज्य कैडर में शामिल, प्रदेश भर में अब कहीं पर भी होगी ट्रांसफर
Last Updated : Feb 24, 2025, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details