शिमला: हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र से पहले विधायक प्राथमिकता को लेकर बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में वार्षिक बजट 2025-26 में विधायकों की प्राथमिकताओं का निर्धारण होगा. हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आज और कल ये बैठकें दो चरणों में आयोजित होंगी. मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह पहले चरण में साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ के बजे तक कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिला के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, आज ही दोपहर बाद दूसरे चरण में 2 बजे से शाम 5 बजे तक सोलन, चंबा, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति चार जिलों के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.
कल इन जिलों के विधायकों के साथ बैठक
विधायक प्राथमिकता की बैठक कल भी जारी रहेगी. प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को सुबह पहले चरण में 10 बजे दो जिलों शिमला और मंडी के विधायकों को बैठक में बुलाया गया है. वहीं, कल दोपहर बाद दूसरे चरण में 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर और सिरमौर 3 जिलों के विधायकों के साथ बैठक रखी गई है.