शिमला: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से सुक्खू सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा हो गई. अब बीजेपी की उम्मीदवार सह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौतके साथ चुनावी जंग में विक्रमादित्य सिंह दो-चार होंगे. दोनों पार्टियों ने अपनी ओर से दमदार प्रत्याशी उतारे हैं. फिलहाल दोनों मे से किसी के बारे में ये नहीं कहा जा सकता है कि चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार. हां लोगों को इतना जरूर पता है कि इस बार मंडी सीट से मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
लोकसभा टिकट मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया
टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंन फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है कि"अयोध्या से पूर्ण आशीर्वाद के साथ मंडी का डंका पूरे देश में बजेगा. जय श्री राम".विक्रमादित्य सिंह को पता है कि बीजेपी हिंदू कार्ड खेलेगी और राम मंदिर को इस चुनाव में भी भुनाने का भरपूर प्रयास करेगी. उससे पहले ही विक्रमादित्य सिंह ने ऐलान कर दिया कि वे पहले भगवान श्री राम से जीत का आशीर्वाद लेंगे उसके बाद चुनावी रण में उतरेंगे.