शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. वोटिंग के दौरान प्रदेश भर से मतदान के अलग-अलग रंग सामने आ रहे हैं. क्या युवा और क्या बुजुर्ग सब में वोटिंग को लेकर जोश हाई दिख रहा है. कोई घोड़े पर सवार होकर पोलिंग पूथ पहुंचा तो कोई अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोटिंग करने आया. आप भी इन तस्वीरों को देखिए हिमाचल प्रदेश के वोटरों को, जिन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में भाग लिया.
ये हैं शिमला जिले के जुब्बल कोटखाई के निवासी बनारसी दास जो खच्चर पर सवार होकर अंतर्गत झालटा पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया.
वहीं, बिलासपुर में अस्पताल में भर्ती 72 वर्षीय बिमला देवी ने जिस हालत में मतदान किया, वो किसी मिसाल से कम नहीं है. गौरतलब है कि बिमला देवी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सांस लेने में तकलीफ होने के कारण वो ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. लेकिन तमाम कठनाईयों के बावजूद वो खुद घुमारवीं क्षेत्र के चवाडी बूथ पोलिंग स्टेशन पहुंची और मतदान किया.
वहीं, भरमौर से बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक बुजुर्ग को कुछ लोग कंधों पर उठाकर मतदान केंद्र ले जाते दिख रहे हैं. पोस्ट में विधायक ने इन लोगों में मतदान को लेकर उत्साह की सराहना की है.