Mandi Lok Sabha Result LIVE: मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह 36 हजार वोटों से पीछे, कंगना ने बनाई बढ़त - HIMACHAL LOK SABHA SEAT RESULT - HIMACHAL LOK SABHA SEAT RESULT
लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट का इंतजार राजनीतिक दलों के साथ-साथ पूरे देश की जनता कर रही है. वहीं, सबसे ज्यादा लोगों की नजर देश भर में हॉट सीटों पर टिकी है. इन हॉट सीटों में से एक हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट भी शामिल है. जहां बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच कांटे की टक्कर हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट से किसे जीत मिलती है.
शिमला:मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही हैं. कंगना विक्रमादित्य सिंह से करीब 36 हजार 199 वोटों से आगे चल रही हैं.
लोकसभा चुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
मंडी
कंगना रनौत
260289
विक्रमादित्य सिंह
224090
36199 (बीजेपी)
मंडी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पीछे चल रहे हैं. हालांकि, अभी वोटों की गिनती चल रही है. ऐसे में पल-पल मंडी सीट पर अभी प्रत्याशियों के वोटों का आंकड़ा बदल सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने चारों लोकसभा सीट पर बढ़त बना रखी है.
लोकसभा चुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
मंडी
कंगना रनौत
98149
विक्रमादित्य सिंह
83280
14869 (बीजेपी)
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पूरा देश बड़ी बेसब्री से 4 जून का इंतजार कर रहा है. क्योंकि 4 जून को ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं में चुनाव परिणाम को लेकर टेंशन बना हुआ है. हालांकि, न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल में मोदी सरकार हैट्रिक लगाती दिख रही है. लेकिन ये एग्जिट पोल कितना सही है, ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा.
मंडी लोकसभा सीट (ETV Bharat GFX)
हॉट सीट मंडी पर टिकी सबकी नजर:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीटें हैं. लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के चुनावी मैदान में उतरने से मंडी लोकसभा सीट देश भर की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से सीधा मुकाबला है. जहां विक्रमादित्य के पक्ष में उनके पिता और 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह की राजनीतिक विरासत है. वहीं, कंगना को मोदी लहर का सहारा है. वहीं, बात अगर पिछले 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की करें तो दोनों इलेक्शन में भाजपा ने यहां क्लीन स्वीप किया था. पिछले दोनों चुनावों में मोदी लहर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. वहीं, इस बार हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम देखना दिलचस्प होगा क्योंकि मंडी सीट पर इस बार 'क्वीन' और 'किंग' के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
मंडी लोकसभा सीट:हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर बॉलीवुड क्वीन एवं बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनाव लड़ने से यह देश भर की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है. इस सीट पर कंगना का मुकाबला 6 बार सीएम रह चुके वीरभद्र सिंह और तीन बार की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से हैं. इस सीट का इतिहास देखें तो साल 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर राम स्वरूप शर्मा ने चुनाव में जीत हासिल किया था. हालांकि, 17 मार्च 2021 को उनके निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इस सीट पर 'क्वीन' या 'किंग' में किसे जीत हासिल होती है?
मंडी लोकसभा सीट का इतिहास
मंडी लोकसभा सीट
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
जीत
जीत का मार्जिन
2014
राम स्वरूप शर्मा
3,62,824
प्रतिभा सिंह
3,22,968
बीजेपी
39,856
2019
राम स्वरूप शर्मा
6,47,189
आश्रय शर्मा
2,41,730
बीजेपी
4,05,459
2024
कंगना रनौत
----
विक्रमादित्य सिंह
----
----
----
हिमाचल की चार सीटों पर टिकी सबकी नजर: देश भर के साथ लोगों की निगाहें हिमाचल की 4 सीटों पर भी टिकी है. जहां एग्जिट पोल में हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनाव लड़ने से मंडी सीट पर देश भर की नजर टिकी हुई है. ऐसे में इस सीट पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और कंगना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, कांगड़ा सीट से बीजेपी ने डॉ. राजीव भारद्वाज पर दांव खेला है तो कांग्रेस ने मनमोहन सरकार में मंत्री रहे आनंद शर्मा पर भरोसा जताया है. शिमला सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से सुरेश कश्यप पर ही भरोसा जताया है. जबकि इस सीट से कांग्रेस ने कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी को मैदान में उतारा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की हिमाचल में मोदी सरकार हैट्रिक लगा पाती है या फिर कांग्रेस बाजी मार ले जाएगी.
मोदी मैजिक चलेगा या कांग्रेस का बजेगा डंका: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला संसदीय सीट पर 2014 और 2019 में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था. हालांकि इस बार एग्जिट पोल में इस बार कई चैनल और समाचार पत्र हिमाचल में भाजपा की क्लीन स्पीप का दावा कर रहे हैं. जबकि कई एग्जिट पोल में हिमाचल की एक या दो सीट कांग्रेस के खाते में जाने का इशारा कर रहे हैं. जिसकी वजह से मंडी सीट पर कंगना की जीत को लेकर थोड़ा संशय की स्थिति बनी हुई है.