शिमला: भारत ने 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत ने इस मैच में 176 रन बनाए. 20 ओवर में 8 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रनों पर हार गई.
वहीं, वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. टीम इंडिया को ढेरों बधाईयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी.
वहीं, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत हासिल की है. जिसके लिए सभी टीम मेंबर्स को बधाई.
अनुराग ठाकुर ने इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास लेने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनकी उपलब्धियों के लिए बहुत बधाई व जीवन के अगले पड़ाव के लिए बहुत शुभकामनाएं.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने 'X' पर पोस्ट डालते हुए लिखा, "अद्भुत, अद्वितीय, असाधारण जीत...विश्व विजेता भारत...टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम सहित सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "17 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है. हमारे लड़कों ने विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. यह अविश्वसनीय जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा दिखाया गया दृढ़ संकल्प और कौशल असाधारण रहा, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. मैन इन ब्लू ने वह प्रदर्शन किया जिसके लिए वे जाने जाते हैं."
हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा है. भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है. क्रिकेट कौशल, धैर्य और दृढ़ता के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. आज की यह जीत कई आने वाले क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हमें भारतीय टीम पर गर्व है."
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर आज पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए भारत को 17 सालों का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. वर्ल्ड कप में जीत के बाद सारे देशभर में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें:IND vs SA final: ये रहे मैच के टर्निंग प्वाइंट्स, दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से भारत ने छीनी जीत
ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में एक युग का अंत, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20I को कहा अलविदा