हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर के तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना, SDM के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना - Himachal Latest News Live Updates

Himachal
रामपुर के तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 12:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश में वापस काम पर लौटे पटवारी-कानूनगो, आपदा के बाद 16वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी...तमाम ऐसी खबरें पढ़ें ईटीवी भारत पर...

LIVE FEED

9:45 PM, 16 Aug 2024 (IST)

रामपुर के तकलेच क्षेत्र में बादल फटने की सूचना

रामपुर के तकलेच क्षेत्र में देर शाम को बादल फटने की सूचना जिला प्रशासन को मिली. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा, "जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अगुवाई में टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है. अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. लेकिन तकलेच क्षेत्र में एक जगह से करीब 30 मीटर सड़क के टूटने की सूचना मिली है. इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है".

उपायुक्त ने कहा कि मौके के लिए भेजी गई टीम में डीएसपी रामपुर, नायब तहसीलदार, फील्ड स्टाफ, पुलिस कर्मी शामिल है. मौके से सूचना प्राप्त होने के बार ही आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

7:24 PM, 16 Aug 2024 (IST)

हिमाचल के लिए बड़ी राहत, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा बनी फिन्ना सिंह परियोजना

हिमाचल के लिए बड़ी राहत की खबर है. फिन्ना सिंह बहुउद्देशीय परियोजना को आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं AIBP के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है. हिमाचल प्रदेश की सिंचाई प्रणाली में यह बड़ी सफलता है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसको लेकर खुशी जाहिर की है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हिस्सा बनी फिन्ना सिंह परियोजना (नोटिफिकेशन)

12:48 PM, 16 Aug 2024 (IST)

चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर HRTC बस और कार में जोरदार टक्कर, कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

सोलन:चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर क्लब महिंद्रा के पास एचआरटीसी बस और एक कार में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, इस हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है.

एचआरटीसी नालागढ़ डिपो की ये बस शिमला की ओर जा रही थी और कार शिमला से सोलन की ओर आ रही थी. जैसे ही बस क्लब महिंद्रा से एक मोड़ आगे पहुंची तो अचानक बस और गाड़ी में टक्कर हो गई और कार ड्राइवर घायल हो गया. बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थी, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सभी सवारियों को दूसरी बस में भेजा गया है. हालांकि बस को भी हादसे में खासा नुकसान हुआ है. फिलहाल कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी जांच कर रही है.

12:27 PM, 16 Aug 2024 (IST)

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राज्यपाल ने कहा- ऐसा प्रधानमंत्री जिसका कोई शत्रु नहीं था

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज शिमला में उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ओर नेता प्रतिपक्ष जयराम, नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान सहित सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके देश के लिए योगदान को याद किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश को ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में मिले थे, जिनका कोई भी शत्रु नहीं था.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज (ETV Bharat)

11:31 AM, 16 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 116 सड़कें और 21 ट्रांसफार्मर बंद, शिमला में सबसे ज्यादा 68 रोड बाधित

हिमाचल में बारिश, लैंडस्लाइड के चलते प्रदेशभर में 116 सड़कें बंद हैं. सबसे ज्यादा शिमला जिले में 68 सड़कें बाधित हैं. वहीं, मंडी जिले में 14 सड़कें, कुल्लू जिले में 13 सड़कें, कांगड़ा जिले में 12 सड़कें बंद हैं. जबकि सिरमौर जिले में 4, किन्नौर में तीन और चंबा एवं लाहौल-स्पीति में 1-1 सड़क बंद है.

इसके अलावा प्रदेशभर में मानसून से 21 ट्रांसफार्मर बंद हैं. जिससे कई जगहों पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हैं. सबसे ज्यादा 7 ट्रांसफार्मर लाहौल-स्पीति जिले में बंद है. वहीं, कुल्लू जिले में 6, चंबा में 3, मंडी एवं ऊना जिले में 2-2 और कांगड़ा जिले में 1 ट्रांसफार्मर बंद है.

वहीं, भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में जल शक्ति विभाग की 11 पानी की योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. चंबा जिले में 6, शिमला जिले में 4 और सिरमौर जिले में 1 जलापूर्ति योजना प्रभावित हुई है.

9:46 AM, 16 Aug 2024 (IST)

समेज में त्रासदी के 16वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक 7 शवों की हुई शिनाख्त

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में आई त्रासदी को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी यहां हुई तबाही का मंजर अपने हालात बयां करता है. आज 16वें दिन भी समेज में सर्च ऑपरेशन जारी है. 31 जुलाई की रात को बादल फटने से आई बाढ़ में पूरा समेज गांव बह गया था. जिसमें 36 लोग लापता हो चुके हैं. अब तक 16 शव बरामद हुए हैं. जिनमें से 7 शवों की पहचान कर ली गई है. इनमें से एक शव 4 साल के मासूम आद्विक का भी है, जो बाढ़ में अपनी मां कल्पना और बहन के साथ बह गया था. वहीं, बाकी लापता लोगों के लिए रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रामपुर से करीब 85 किलोमीटर दूर सुन्नी डैम और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा शव मिल रहे हैं. सुन्नी डैम के आसपास अब तक करीब 10 शव बरामद हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा भी आपदा प्रभावितों को राहत राशि जारी की गई है.

त्रासदी के बाद समेज गांव (ETV Bharat)

8:44 AM, 16 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 1 महीने बाद आज से फिर बनेंगे ऑनलाइन सर्टिफिकेट, CM के साथ बैठक में पटवारी-कानूनगो संघ ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश में आज से ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनना शुरू हो गए हैं. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ देहरा में पटवारी-कानूनगो संघ की बैठक हुई. जिसके बाद संघ ने 1 महीने बाद वापस काम पर लौटने का फैसला लिया है. सीएम ने संघ को विश्वास दिलाया कि पटवारी और कानूनगो का राज्य कैडर किया जाना सरकार का नीतिगत फैसला है. उन्होंने पटवारी और कानूनगो से सरकार की इस पहल में सहयोग करने को कहा. सीएम सुक्खू के साथ 45 मिनट की बैठक बाद पटवारी और कानूनगो संघ ने काम पर वापस लौटने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि 15 जुलाई से प्रदेश में पटवारी और कानूनगो ने ऑनलाइन सेवाएं देनी बंद कर दी थी. जिसके चलते प्रदेश के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पटवारी और कानूनगो प्रदेश सरकार और लोगों के साथ खड़े रहे. आगामी समय में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के भाव से काम किया जाएगा. इसके अलावा आपदा को देखते हुए सभी पटवारी और कानूनगो अपनी एक दिन की सैलरी भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगें.

Last Updated : Aug 16, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details