हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, भगवान परशुराम से भी है गहरा नाता - Himachal Largest Natural Lake

Shri Renuka Ji Lake in Sirmaur: सिरमौर जिले में स्थित श्री रेणुका जी झील न सिर्फ हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र भी है. मौजूदा समय में श्री रेणुका जी झील का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से धार्मिक आस्था की प्रतीक रेणुका जी झील के अस्तित्व को बचाने की मांग की है.

Shri Renuka Ji Lake in Sirmaur
श्री रेणुका जी झील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:08 PM IST

स्थानीय लोगों श्री रेणुका जी झील की सफाई की उठाई मांग (ETV Bharat)

सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नारी देह के आकार में मौजूद भगवान श्री परशुराम की माता श्री रेणुका जी झील के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो चुके हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां रेणुका जी के सिर के ताज यानी झील का ऊपरी हिस्सा पिछले काफी समय से दल-दल, गाद इत्यादि के कारण धीरे विलुप्त होता नजर आ रहा है. इस बीच हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील के अस्तित्व को बचाने की मांग की जा रही है. बता दें कि इस सिलसिले में हाल ही में मां रेणुका जी सेवा समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी जिला प्रशासन से इस बाबत गुहार लगा चुका है.

आस्था का केंद्र है श्री रेणुका जी झील

दरअसल इन समिति से क्षेत्र के विभिन्न महिला मंडलों की महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं, जो पिछले कई महीनों से रेणुका जी झील के रखरखाव व साफ सफाई का निशुल्क कार्य कर रही हैं, लेकिन अब संबंधित विभाग ने इन्हें भी यह काम करने से रोक दिया है. इन स्थानीय लोगों का भी कहना है कि या तो विभाग निशुल्क उन्हें झील का रखरखाव करने दे या फिर खुद करें, क्योंकि ये एक झील मात्र नहीं, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ स्थल है.

श्री रेणुका जी झील को लेकर धार्मिक मान्यता

मां रेणुका जी सेवा समिति के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर सहित क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रेणुका जी प्राकृतिक झील का संबंध भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम से है और उनकी माता रेणुका जी इस झील में समाहित है. लिहाजा ये झील धार्मिक आस्था का केंद्र है. जो झील रूपी मां की प्राचीन कला की आकृति है, वह दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही है. उन्होंने कहा कि झील का ऊपरी हिस्सा जिसे माता का सिर कहा जाता है, वनस्पतियों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है और वहां का पानी बिल्कुल सूख चुका है. झील के अंदर बहुत सारे पेड़ गिरे पड़े हैं, जो सड़ चुके हैं, जिन्हें निकाला नहीं जा रहा है.

झील की सफाई को लेकर लोगों की मांग

लोगों का कहना है कि झील के अंदर अत्यधिक मात्रा में गाद जमा हो चुकी है, जिससे झील में बदबू पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि लगातार पिछले 5 से 6 महीने से हर रविवार को निशुल्क श्रमदान किया जा रहा है और झील को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब इसे संबंधित विभाग ने रोक दिया है और सेवा समिति को भी काम करने से मना कर दिया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यों को विभाग द्वारा करवाया जाए या फिर लोगों को कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि हम ये सारे कार्य श्रमदान से विभाग की निगरानी में भी करने को तैयार हैं

नाहन से 37 KM दूर है श्री रेणुका जी झील

बता दें कि मान्यताओं के अनुसार जिला मुख्यालय नाहन से 37 किलोमीटर दूर धार्मिक एवं पर्यटन स्थल श्री रेणुका जी में यह पवित्र झील स्थित है. धार्मिक मान्यता है कि साल में एक बार भगवान परशुराम अपनी माता से मिलने यहां आते हैं और मां-बेटे के इस मिलन के मौके पर यहां 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का भी आयोजन होता है. ऐसे में यह झील मां रेणुका जी के रूप में लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आसमान से बरसी राहत की बारिश, खुशी से खिले किसानों के चेहरे, शुरू की फसलों की बुवाई

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details