हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार वोटिंग करने आए मतदाताओं में दिखा विशेष उत्साह, लोकल और नेशनल मुद्दों को ध्यान में रखकर किया मतदान - Himachal Lok Sabha Election 2024

KANGRA LOK SABHA ELECTION 2024: हिमाचल में एक जून को लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने को लेकर वोटिंग की गई. इस बार नए वोटरों में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि सरकार को चुनने का ये खास दिन है. सभी को घरों से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए.

KANGRA LOK SABHA ELECTION 2024
कांगड़ा के वोटरों में दिखा मतदान को लेकर विशेष उत्साह (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:06 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज (एक जून) को मतदान किया जा रहा है. इस दौरान राज्य भर के वोटरों में विशेष उत्साह देखने को मिला. इसमें भी वैसे वोटर जिन्हें पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का मौका मिला है, उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली. वहीं कांगड़ा जिले की बात की जाए तो दोपहर तीन बजे तक यहां 55.99 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.

जिला मुख्यालय धर्मशाला में शनिवार (01 जून) को सुबह 07 बजे से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. वहीं पहली बार वोटिंग करने आए युवाओं ने भी जमकर मतदान किया. धर्मशाला के पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.वहीं एनसीसी कैडेट्सों ने खुद मतदान करने के बाद वोटरों को पानी भी पिलाया, अपनी सेवाएं भी दी. धर्मशाला में हीट वेब का असर भी देखने को मिला. इसके बावजूद भी वोटरों के उत्साह में कमी नहीं देखी गई.

पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा कि मतदान को लेकर वे पहले से ही उत्साहित थे. वोट देने के बाद बहुत खुश है. आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. सरकार चुनने के लिए ये दिन खास है. लोगों को घर से बाहर निकलना चाहिए और वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वैसे लोग जो मतदान नहीं करते हैं, उन्हें सरकार को बुरा-भला कहने का कोई हक नहीं है. परिवर्तन वोट से ही संभव है. उन्होंने कहा कि लोकल और नेशनल मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग की गई.

इसके पहले कांगड़ा के निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने पोलिंग बूथ से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला कांगड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से अबतक मतदान हुआ है. सुबह 11:00 बजे तक 33% मतदान हो चुका था. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू किया गया है. मतदान को सफल बनाने को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. जिसका लाभ मतदान के दिन देखने को मिल रहा है.

कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी बूथ नंबर 9, 10 पर पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात-चीत के दौरान ने कहा कि कांगड़ा में हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि एक बजे तक 39.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था. शाम होते-होते तकरीबन 70% वोटिंग होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 3 बजे तक 58.41% मतदान, मंडी में 61% से ज्यादा वोटिंग

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details