धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज (एक जून) को मतदान किया जा रहा है. इस दौरान राज्य भर के वोटरों में विशेष उत्साह देखने को मिला. इसमें भी वैसे वोटर जिन्हें पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का मौका मिला है, उनके चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली. वहीं कांगड़ा जिले की बात की जाए तो दोपहर तीन बजे तक यहां 55.99 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.
जिला मुख्यालय धर्मशाला में शनिवार (01 जून) को सुबह 07 बजे से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. वहीं पहली बार वोटिंग करने आए युवाओं ने भी जमकर मतदान किया. धर्मशाला के पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.वहीं एनसीसी कैडेट्सों ने खुद मतदान करने के बाद वोटरों को पानी भी पिलाया, अपनी सेवाएं भी दी. धर्मशाला में हीट वेब का असर भी देखने को मिला. इसके बावजूद भी वोटरों के उत्साह में कमी नहीं देखी गई.
पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा कि मतदान को लेकर वे पहले से ही उत्साहित थे. वोट देने के बाद बहुत खुश है. आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. सरकार चुनने के लिए ये दिन खास है. लोगों को घर से बाहर निकलना चाहिए और वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. वैसे लोग जो मतदान नहीं करते हैं, उन्हें सरकार को बुरा-भला कहने का कोई हक नहीं है. परिवर्तन वोट से ही संभव है. उन्होंने कहा कि लोकल और नेशनल मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग की गई.