हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JOA IT पोस्ट कोड 939 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 291 उम्मीदवारों का हुआ चयन

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 939 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें 291 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

JOA IT पोस्ट कोड 939 का फाइनल रिजल्ट घोषित
JOA IT पोस्ट कोड 939 का फाइनल रिजल्ट घोषित (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

हमीरपुर:जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आई पोस्ट 939 के अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले तोहफा मिला है. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 939 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. जेओए आईटी पदों के लिए 291 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

बता दें कि ये भर्तियां विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों से प्राप्त आवश्यकताओं के आधार पर विज्ञापित की गई थी. कुल 295 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था, लेकिन एचपी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के उन्मूलन के कारण 4 पदों को वापस ले लिया गया था. परीक्षा के लिए कुल 1,29,023 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,18,175 आवेदकों को लिखित वस्तुनिष्ठ स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अस्थायी रूप से प्रवेश दिया गया था.

गौरतलब है कि यह लिखित परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई थी, जिसमें 67,434 उम्मीदवार शामिल हुए और 50,741 अनुपस्थित रहे. लिखित परीक्षा में 85 अंकों के प्रदर्शन के आधार पर 2,989 उम्मीदवारों को 22 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक आयोजित स्किल टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया. जिसमें से 2,818 उम्मीदवार शामिल हुए और 171 अनुपस्थित रहे. इनमें से 2,370 उम्मीदवारों ने टाइपिंग स्किल टेस्ट पास किया था.

यह अंतिम चयन 5 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित 15 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर हुआ. इस प्रक्रिया में 889 उम्मीदवार शामिल हुए और 20 अनुपस्थित रहे. जबकि 10 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी आयोग द्वारा रद्द कर दी गई. आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 291 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार की है और उन्हें विभागों/बोर्ड को उनके मेरिट-कम-ऑप्शन-कम-उपलब्धता के आधार पर आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें:बीएड करने के 24 साल बाद आया नौकरी का नंबर, रिटायरमेंट की उम्र में चयनित 56 शिक्षकों ने ठुकराया ऑफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details