शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने संजौली आईजीएमसी स्मार्ट पाथ को कुछ स्थानों पर अधूरा छोड़ने को गंभीर मामला बताते हुए शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में जनहित से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे पैदल पथ को भी कुछ स्थानों पर छोड़ दिया गया है.
कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसा है, तो स्पष्ट रूप से यह एक गंभीर मामला है. इस पर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को प्रतिवादी बनाने के आदेश भी जारी किए हैं. इसके अलावा आईजीएमसी के प्रिंसिपल ऑफिस से लेकर नए ट्रॉमा वार्ड तक लिफ्ट और रैंप पर जानकारी देते हुए सरकार की ओर से बताया गया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए 4,64,94,297 रुपये की राशि का अनुमान तैयार किया गया है, जिसे आवश्यक प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय मंजूरी के लिए निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, शिमला के माध्यम से सचिव (स्वास्थ्य) को भेजा गया है.