शिमला: किसी निर्दोष को जांच एजेंसियों की तरफ से जबरन दोषी ठहराने का प्रयास करने पर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है. अदालत ने कहा कि लोकतांत्रिक गणराज्य में कल्याणकारी व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का हकदार है. अयोग्य और अवांछनीय अभियोजन देश के संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत प्रदान की गई जीवन के अधिकार की गारंटी का उल्लंघन है. ऐसे में यदि एक बार यह पाया जाता है कि किसी आरोपी को अपराध से जोड़ने के लिए रिकॉर्ड पर कोई पुख्ता सामग्री नहीं है, तो उसके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई मतलब नहीं रह जाता.
हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर व न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की जमकर क्लास लगाई और कहा कि अफसरों-कर्मियों को निष्पक्ष जांच के लिए प्रशिक्षण दिया जाए. खंडपीठ ने कहा कि औपनिवेशिक काल की तरह, वर्तमान में जांच एजेंसी का यह कोई कर्तव्य नहीं है कि वह एफआईआर या शिकायत में नामित व्यक्ति को न्यायालय से सच्चाई छिपाकर, अपने सभी साधनों का उपयोग करके फंसाने का प्रयास करे.
जांच एजेंसी और उनसे जुड़े अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका और कर्तव्य पीडि़तों को न्याय देने के लिए सच्चाई का पता लगाना है. हम एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक समाज कल्याण वाले गणराज्य में रह रहे हैं, जो कानून के शासन के तहत निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास करता है. यही नहीं, मामले की सुनवाई में सरकार को फटकार लगाने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार की आपराधिक अपील को खारिज कर दिया. साथ ही गृह विभाग के एसीएस, डीजीपी और अभियोजन निदेशक को आदेश दिए कि वह सभी जांच अधिकारियों/अभियोजकों/सरकारी अधिवक्ताओं को के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करे, ताकि सभी मामलों में निष्पक्ष जांच और अभियोजन सुनिश्चित हो सके. हाईकोर्ट ने फैसले की प्रतिलिपि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस होम), पुलिस महानिदेशक, निदेशक अभियोजक को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजने के आदेश भी जारी किए.
क्या है पूरा मामला:मामला 17 साल पहले अंक तालिका में हेरफेर से जुड़ा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के चेयरमैन को वर्ष 2007 में एक गुमनाम शिकायत मिली. शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि प्रतिवादी चौहान सिंह ने मार्च, 2004 में प्लस वन की परीक्षा दी थी और अंग्रेजी विषय में उसकी कंपार्टमेंट आई. बाद में चौहान सिंह ने सितंबर, 2004 में आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा के लिए फार्म जमा किया था. बोर्ड ने उसे रोल नंबर 20073 जारी किया, लेकिन चौहान सिंह परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ. बोर्ड ने उसका परिणाम अंग्रेजी में अनुपस्थित घोषित किया.