हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज FIR में पहली जमानत, हिमाचल हाईकोर्ट ने कांगड़ा जिले में दर्ज प्राथमिकी पर दी बेल - First Bail under New Criminal Law - FIRST BAIL UNDER NEW CRIMINAL LAW

Himachal High Court grants First Bail under New Criminal Law: देशभर में 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू हुए हैं. इन्हीं की तर्ज पर हिमाचल में दर्ज पहली एफआईआर के आरोपी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. नए आपराधिक कानूनों के तहत हाईकोर्ट ने ये पहली जमानत दी है.

Himachal High Court
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (ETV Bharat- File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 6:44 AM IST

शिमला: देश भर में पहली जुलाई से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज की गई पहली प्राथमिकी यानी एफआईआर में आरोपी बनाए गए व्यक्ति को कोर्ट ने जमानत दी है. ये जमानत हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदान की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने आरोपी बलदेव सिंह को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी.

इन मामलों में मिली जमानत

न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने उक्त रकम के निजी मुचलके पर आरोपी को रिहा करने का आदेश जारी किया. ये आरोप आईपीसी सुरक्षा संहिता-2023 के तहत नए आपराधिक कानूनों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(आर) और 3(1)(एस) व भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-352 और 351(2) के तहत दंडनीय कथित अपराध के लिए पहली जमानत है.

14 जुलाई को अगली सुनवाई

इस मामले में प्रार्थी बलदेव सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई को उपरोक्त आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले पर अगली सुनवाई 14 जुलाई को निर्धारित की गई है.

नए कानूनों के तहत हाईकोर्ट में पहली जमानत

यहां बता दें कि देश भर में पहली जुलाई से तीन नए आपराधिक कानूनों को अमल में लाते हुए पुराने कानूनों को खत्म कर दिया गया है. पुराने कानूनों में भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 30 जून तक लागू रहे. इन कानूनों के तहत चल रहे पुराने मामले पुराने कानून के तहत ही निपटाए जाने हैं. वहीं, नए कानूनों के तहत दर्ज होने वाले मामले नए संदर्भ में निपटाए जाने हैं. नए कानूनों के तहत दर्ज एफआईआर में हिमाचल प्रदेश में हाईकोर्ट की तरफ से मामले की सुनवाई के बाद ये पहली जमानत है.

ये भी पढ़ें: नए कानूनों में मिलेगी ऑनलाइन FIR, फ्री इलाज और फास्ट-ट्रैक इंवेस्टिगेशन की सुविधा, जानें और क्या है इनमें खास

ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने मांगे थे कागजात, चालक ने कर दिया फेसबुक लाइव, हाईकोर्ट पहुंचा मामला तो अदालत ने कहा-ये कोई अपराध नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details