शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को अब मिडिल बाजार तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़ कर पसीना नहीं बहाना पड़ेगा. लोअर बाजार से मिडिल बाजार तक अब लोगों को नई बनी लिफ्ट की सुविधा मिलने जा रही है. जिससे लोग आसानी के साथ मिडिल बाजार तक पहुंच सकेंगे. रोपवे ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर से निर्मित मिडिल बाजार की लिफ्ट का 30 दिसंबर तक संचालन शुरू कर दिया जाएगा. ये आश्वासन रोपवे ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर से हिमाचल हाईकोर्ट में दिया गया है.
लिफ्ट बनने के बाद भी संचालन नहीं
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने इस भरोसे के बाद जनहित याचिका को बंद करते हुए अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए मामले को 6 जनवरी को सूचीबद्ध करने के आदेश जारी किए. मामले के अनुसार शहर के मिडिल बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये से लिफ्ट बनकर तैयार है, लेकिन इसके बावजूद लिफ्ट का संचालन नहीं किया जा रहा था.