शिमला:हिमाचलप्रदेश हाईकोर्ट ने जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी बनाए गए ड्राइवर जय चंद ठाकुर को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी. प्रार्थी ड्राइवर तत्कालीन हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कार्यालय हमीरपुर में कार्यरत था. न्यायाधीश राकेश कैंथला ने मामले में प्रार्थी पर लगे आरोपों की जांच से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद प्रार्थी की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली.
जेओए आईटी पेपर लीक मामले में प्रार्थी ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अपनी बहन को उमा आजाद द्वारा लीक किए गए जेओए पेपर प्रदान कर उसकी मदद की जिससे प्रार्थी की बहन उक्त परीक्षा में चौथे स्थान पर रही. आरोप यह भी था कि वह अन्य आरोपी उमा आजाद के साथ फोन पर संपर्क में था. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा लगाए आरोपों के आधार पर प्रार्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ को जायज ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि प्रार्थी की बहन का चौथे स्थान पर आना और एक ही कार्यालय में तैनात सहकर्मी से फोन पर संपर्क में रहना कोई गुनाह नहीं है.