हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाषा और गणित में हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों की बढ़ी समझ, ASER रिपोर्ट में हुआ खुलासा - HIMACHAL PERFORMANCE IN ASER REPORT

ASER 2024 की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा के स्तर में बड़ा सुधार हुआ है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सुधरा शिक्षा का स्तर
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सुधरा शिक्षा का स्तर (ASER)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 9:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरा है. हाल ही में आई प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जारी ASER 2024 रिपोर्ट में यह सामने आया है. संस्था की ओर से यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सौंपी गई. शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिला है. ASER 2024 रिपोर्ट के निष्कर्षों को सराहनीय बताते हुए अगले शैक्षणिक सत्र में सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया. वहीं, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि बच्चों की शिक्षा के स्तर को और अधिक सुधारने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.

छात्रों के भाषा ज्ञान में दो गुना सुधार

ASER 2024 रिपोर्ट में सामने आया है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. साल 2022 में जहां तीसरी कक्षा के मात्र 23.0% बच्चे ही दूसरी कक्षा के स्तर की किताबें पढ़ पा रहे थे. वहीं, साल 2024 में यह संख्या दोगुनी होकर 46.6% हो गई है. इस उपलब्धि के साथ हिमाचल पूरे देश में पहले स्थान पर है.

दो सालों में बच्चों के गणित और भाषा ज्ञान में अंतर (ASER)

भाषा पढ़ने में पांचवीं कक्षा के बच्चों में भी सुधार

पढ़ने की क्षमता के मामले में सरकारी स्कूलों के पांचवीं कक्षा के बच्चों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. साल 2022 में जहां 60.2% बच्चे भाषा में दूसरी कक्षा की किताबें पढ़ सकते थे. वहीं साल 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 65.8% हो गया है.

ASER के सर्वे में बच्चों का लिया जाता है इन मानकों पर टेस्ट (ASER)

मैथ्स में भी आए हैं अच्छे रिजल्ट

मैथ्स की दक्षता में भी हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने महत्वपूर्ण प्रगति की है. साल 2022 में कक्षा तीन के केवल 31.3% बच्चे घटाव के सवाल हल कर पाते थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 46.7% हो गई. यानी बीते दो सालों में इसमें 15.4% की बढ़ोतरी हुई है.

भाषा ज्ञान में हिमाचल के सरकारी स्कूल देशभर में टॉप पर (ASER)

गणित में ही पांचवीं कक्षा के बच्चों की भाग के सवाल करने की क्षमता में भी सुधार हुआ है. साल 2022 में जहां 38.1% छात्र भाग के सवाल हल कर सकते थे. वहीं, 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 44% हो गया यानी इसमें 5.9% का सुधार हुआ है.

हिमाचल के सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढांचा भी हुआ अच्छा (ASER)

11 हजार से अधिक बच्चे सर्वे में हुए शामिल

साल 2024 के सितंबर-अक्टूबर में देशभर के 605 जिलों के ग्रामीण इलाकों में 3 से 16 साल की आयु के कुल 6,49,491 बच्चों को ASER की सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया गया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस सर्वे में 11,421 बच्चे शामिल किए गए थे. रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में भी पहले से सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के सरकारी स्कूलों के छात्र भारत में रीडिंग लेवल में नंबर 1, ASER की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details