शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरा है. हाल ही में आई प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जारी ASER 2024 रिपोर्ट में यह सामने आया है. संस्था की ओर से यह रिपोर्ट शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सौंपी गई. शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार देखने को मिला है. ASER 2024 रिपोर्ट के निष्कर्षों को सराहनीय बताते हुए अगले शैक्षणिक सत्र में सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया. वहीं, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि बच्चों की शिक्षा के स्तर को और अधिक सुधारने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
छात्रों के भाषा ज्ञान में दो गुना सुधार
ASER 2024 रिपोर्ट में सामने आया है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. साल 2022 में जहां तीसरी कक्षा के मात्र 23.0% बच्चे ही दूसरी कक्षा के स्तर की किताबें पढ़ पा रहे थे. वहीं, साल 2024 में यह संख्या दोगुनी होकर 46.6% हो गई है. इस उपलब्धि के साथ हिमाचल पूरे देश में पहले स्थान पर है.
भाषा पढ़ने में पांचवीं कक्षा के बच्चों में भी सुधार
पढ़ने की क्षमता के मामले में सरकारी स्कूलों के पांचवीं कक्षा के बच्चों में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. साल 2022 में जहां 60.2% बच्चे भाषा में दूसरी कक्षा की किताबें पढ़ सकते थे. वहीं साल 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 65.8% हो गया है.