हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अब बिजली के बिल हिंदी भाषा में मिलेंगे, ग्रामीण उपभोक्ताओं को समझने में होगी आसानी - Electricity bills in Hindi - ELECTRICITY BILLS IN HINDI

Himachal Electricity Consumers will get electricity bills in Hindi: हिमाचल प्रदेश में अब बिजली उपभोक्ताओं को हिंदी में बिजली बिल मिलेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों और जिन्हें अंग्रेजी भाषा समझने में दिक्कत होती है, उन उपभोक्ताओं को बिल पढ़ने में आसानी होगी. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal electricity bills in Hindi
अब हिंदी में मिलेंगे बिजली के बिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 12:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब विद्युत उपभोक्ताओं को हिंदी भाषा में बिजली बिल मिलेंगे. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाला बिजली उपभोक्ताओं को बिल पढ़ने और समझने में आसानी होगी. दरअसल पहले बिल अंग्रेजी में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को समझने में परेशानी होती थी.

वहीं, अब बिजली बिल की स्लिप हिंदी में होने के साथ-साथ पहले वाले बिल के मुकाबले छोटी साइज में होगी. इससे बिजली बिल में कागज की खपत कम होगी. साथ ही बिजली बोर्ड को भी इससे फायदा होगा. अंग्रेजी वाले बिजली बिल में कई चीजें लिखी होती थी, जिससे कई बार बिजली उपभोक्ताओं को बिल पढ़ने और समझने में परेशानी होती थी. वहीं, अब नए बिल में इस बार कई चीजों को हटा दिया गया है. ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो और वे आसानी से बिजली बिल को पढ़ सकें.

बिजली बोर्ड मंडल धर्मशाला के अधिशासी अभियंता विकास ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब अंग्रेजी भाषा की बजाय बिजली बिल हिंदी में प्रिंट हो रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल समझने में आसानी होगी. वहीं, पुराने बिल के मुकाबले नया वाला बिल का प्रिंट छोटा होगा. इसके कारण बिजली बिल प्रिंट करने में कागज की भी बचत होगी.

उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा में होने के कारण अब उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल को पढ़ सकेंगे. उपभोक्ताओं आसानी से पता चल जाएगा कि उनका कितने का बिजली बिल आया है और कितनी यूनिट बिजली खपत हुई है. पहले अंग्रेजी में बिजली बिल होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को इस पढ़ने में परेशानी होती थी. वहीं, लंबी-चौड़ी बिजली बिल की स्लिप होने के कारण लोगों को बिल समझ नहीं आता था. अब बिजली बिल पर सब कुछ हिंदी में दर्शाया होगा. बिल में बिजली यूनिट की खपत और बिल की राशि सहित बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि के बारे में लिखा होगा.

ये भी पढ़ें:JOA-IT पोस्ट कोड 903 और 939 मामला, सिर्फ इतने युवाओं को मिलेगी नौकरी

Last Updated : Jun 12, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details