हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टल्ली होकर स्कूल पहुंचते थे मास्टरजी, एक दिन पकड़े गए रंगे हाथ, अब शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड - DRUNK TEACHER SUSPENDED

मंडी जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले टीचर पर शिक्षा विभाग की गाज गिरी. विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

Drunk Teacher Suspended in mandi
मंडी में नशे का आदी शिक्षक सस्पेंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 11:16 AM IST

मंडी: जिला मंडी में शिक्षा विभाग ने शराब पीकर स्कूल आने वाले एक और टीचर पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया है. जिला मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में तैनाती दी गई है. विभाग के अगले आदेशों तक ये शिक्षक यहीं पर तैनात रहेगा और बीना अनुमति के न तो छुट्टी पर जा सकेगा और न ही जिला मुख्यालय को छोड़ सकेगा. यह आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने 23 जनवरी को जारी किए हैं.

नशे में स्कूल आने वाला शिक्षक सस्पेंड (ETV Bharat)

शराब पीकर पहुंचा स्कूल पहुंचा था शिक्षक

दरअसल टीजीटी के पद पर तैनात संजीव कुमार को शराब की लत ऐसी लग गई थी कि वे दिन दिहाड़े शराब पीकर स्कूल आता था. अभिभावकों ने कई बार इसकी शिकायत भी दी. फिर एक दिन स्कूल प्रबंधन समिति ने मास्टरजी को स्कूल में दारू की बोतल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. मामला एक महीना पहले मंडी जिले के मिडिल स्कूल बीडी का है.

रंगे हाथों एसएमसी ने पकड़ा शिक्षक

मिडिल स्कूल बीडी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सज्जाओ पिपलू के अधीन आता है, जो कि शिक्षा खंड धर्मपुर-1 के तहत आता है. यहां पर बीते दो सालों से संजीव कुमार बतौर टीजीटी कार्यरत था, लेकिन शिक्षक को शराब की लत कुछ ऐसी लग गई थी कि रोजाना शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आता था. एक महीना पहले जब एसएमसी ने शिक्षक को शराब की बोतल के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो पुलिस को इसकी सूचना देकर उनके हवाले कर दिया.

जांच में दोषी पाया टीचर

पुलिस ने आरोपी शिक्षक का मेडिकल करवाया और मामले की जांच की. शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल की, जिसमें शिक्षक दोषी साबित हुआ. उसी आधार पर अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि जिले में शराब पीकर स्कूल जाने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे हैं और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा था हेडमास्टर, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details