मंडी: जिला मंडी में नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे टीचर मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. मामले में शिक्षा विभाग ने नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मुख्य शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही शिक्षक का खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पधर में मुख्यालय में तबादला किया गया है. मामला मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू का है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि शिक्षक का कथित रूप से नशे का सेवन कर स्कूल में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाई. जिसके बाद प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मुख्याध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. विभाग ने अध्यापक का स्कूल के बजाए बीइइओ कार्यालय द्रंग द्वितीय पधर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है. रिवालसर शिक्षा खंड के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखिया राम को मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में सौंपने के लिए अधिकृत किया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उक्त मुख्य अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
शिक्षक पर भड़का था सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा