हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा था हेडमास्टर, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड - DRUNK TEACHER SUSPENDED IN MANDI

मंडी जिले में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.

DRUNK TEACHER SUSPENDED IN MANDI
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर सस्पेंड (Viral Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 12 hours ago

मंडी: जिला मंडी में नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे टीचर मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. मामले में शिक्षा विभाग ने नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मुख्य शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही शिक्षक का खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पधर में मुख्यालय में तबादला किया गया है. मामला मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले प्राथमिक स्कूल दूसरा खाबू का है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि शिक्षक का कथित रूप से नशे का सेवन कर स्कूल में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाई. जिसके बाद प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मुख्याध्यापक को सस्पेंड कर दिया है. विभाग ने अध्यापक का स्कूल के बजाए बीइइओ कार्यालय द्रंग द्वितीय पधर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है. रिवालसर शिक्षा खंड के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखिया राम को मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में सौंपने के लिए अधिकृत किया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उक्त मुख्य अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

शिक्षक पर भड़का था सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

बीते बुधवार को रिवालसर क्षेत्र के दूसरा खाबू राजकीय प्राथमिक स्कूल में कुर्सी पर सोए मुख्याध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शिक्षा के मंदिर पर इस तरह के कृत्य पर सोशल मीडिया पर यूजर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे थे. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अध्यापक से पूछताछ कर रहा है, लेकिन अध्यापक वीडियो में जवाब देने में असमर्थ प्रतीत हो रहा है. अध्यापक छुट्टी पर होने की बात कह रहा, जबकि वीडियो में स्कूल में बैठे बच्चे भी साफ तौर पर देखे जा रहे थे. खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर ने वीरवार को उक्त स्कूल में पहुंच कर जांच की. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ साथ स्टाफ सदस्यों व अन्य लोगों से भी बातचीत की.

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक विजय गुप्ता ने बताया, "नशे में धुत होकर स्कूल आने वाले शिक्षक को सस्पेंड किया गया है. शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी."

ये भी पढ़ें: नशे में धुत्त होकर धूप में कुर्सी लगाकर खर्राटे मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने बंद किए 1094 प्राइमरी व मिडल स्कूल, 742 भवन शिक्षा विभाग के पास, 222 भवन किए पंचायतों के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details