हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 मार्च को प्रदेश के 2900 डॉक्टर रहेंगे छुट्टी पर, सरकार को दी सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी - Doctors Strike for NPA in Himachal

Doctors on Mass Leave in Himachal on March 7:हिमाचल प्रदेश में 16 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक पर जुटे डॉक्टर अब 7 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे. प्रदेशभर के 2900 डॉक्टर कल सामूहिक अवकाश पर रहने वाले हैं. डॉक्टरों द्वारा NPA बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार को सामूहिक त्यागपत्र की भी चेतावनी दी है.

Doctors on Mass Leave in Himachal on March 7
हिमाचल में 7 मार्च को डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 1:46 PM IST

हिमाचल में 7 मार्च को डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर

सोलन: हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है. बुधवार को पेन डाउन स्ट्राइक के 16वें दिन भी NPA बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. वहीं, अब 7 मार्च से प्रदेशभर के डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन सोलन इकाई के प्रधान डॉक्टर कमल ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

2900 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर

डॉक्टर कमल ने बताया कि अब 7 मार्च को प्रदेश भर के सभी 2900 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं. जिसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टरों को अवगत करवाया जा चुका है. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर डॉक्टर जहां अभी सिर्फ सामूहिक अवकाश कर रहे हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो सभी डॉक्टर सामूहिक रूप से त्याग पत्र भी दे सकते हैं.

'मांगें पूरी होने तक स्ट्राइक जारी'

डॉक्टर कमल ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. हालांकि सरकार ने डॉक्टरों की एक मांग, जिसमें बीएमओ की पदोन्नति की मांग की गई थी. उसे पूरा करते हुए प्रदेश में 16 बीएमओ की पदोन्नति की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों को झुनझुना देकर और उनकी मांगों को दबाकर स्ट्राइक को खत्म करना चाहती है, लेकिन इस बार डॉक्टर आश्वासन पर नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अपनी सभी मांगों को लेकर वे तब तक स्ट्राइक जारी रखेंगे, जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है.

सोलन में 28 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वीरवार, 7 मार्च को सभी 28 डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. यहां पर मरीजों को कोई भी असुविधा न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशिक्षु डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. अभी तक प्रदेशभर में सभी डॉक्टर 16 दिनों से रोजाना ढाई घंटे पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. गौरतलब है कि 18 जनवरी से डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर अस्पताल में काम करना शुरू किया था और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन जब सरकार द्वारा डॉक्टरों की मांगों को नहीं माना गया तो 20 फरवरी से प्रदेशभर के ड्राक्टर पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं और अब कल सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें:ढाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर प्रदेशभर के डॉक्टर, सरकार को दी चेतावनी

Last Updated : Mar 6, 2024, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details