मंडी: थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में जारी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान शनिवार को एक युवक जाली एडमिट कार्ड लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचा. दस्तावेज जांच के दौरान युवक की चालाकी पकड़ी गई और उसे पुलिसकर्मी सदर थाने ले आए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
युवक ने एडमिट कार्ड से की छेड़छाड़
बता दें कि बीती 6 फरवरी से थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए पुरुष व महिला वर्ग की भर्ती प्रक्रिया जारी है. भर्ती के दसवें दिन शनिवार को एक युवक एडिट किए हुए एडमिट कार्ड को लेकर भर्ती देने के लिए मैदान में पहुंचा. हालांकि पुरुष वर्ग की शारीरिक दक्षता परीक्षा दो दिन पहले 13 फरवरी को ही समाप्त हो चुकी थी.
शक के आधार पर पुलिस ने की जांच
शक के आधार पर मौके पर युवक के दस्तावेजों की जांच की तो भर्ती स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को एडमिट कार्ड में गड़बड़ी का एहसास हुआ. इस पर पुलिस ने युवक की शक के आधार पर जांच करना शुरू की. जांच में पाया गया कि जिस एडमिट कार्ड को लेकर युवक भर्ती स्थल में पहुंचा है. वह पहले ही भर्ती के लिए इस्तेमाल हो चुका है.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
युवक से जब पूछताछ की गई तो युवक ने बताया "मैंने किसी दोस्त का एडमिट कार्ड लेकर इसे एडिट किया है." एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया "पुलिस ने युवक के खिलाफ सदर थाना में जाली दस्तावेज बनाने, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में हेरफेर करने के अपराध में बीएनएस की धारा 318(4), 336(1), 336(3), 340 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है".
गौरतलब है कि थर्ड बटालियन पंडोह के मैदान में 6 से 16 फरवरी तक हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चली हुई है. 6 से 13 फरवरी तक पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों व 13 से 16 फरवरी तक महिला वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं. 17 फरवरी को इसका परिणाम निकाला जाएगा. इस भर्ती रैली में जिला से 14 हजार 910 पुरुष व 6 हजार 883 महिला अभ्यर्थी भाग ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: HRTC के एक ड्राइवर ने बताया कैसे हिमाचल में हो रहा नशा सप्लाई, लोगों को किया सचेत