हमीरपुर: 38वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टीम के खिलाड़ियों ने हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात कर उनसे इस उपलब्धि को लेकर बातचीत की. सांसद अनुराग ठाकुर ने लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनने पर टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
मोरसिंघी में चल रही एकेडमी को सराहा
अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों व टीम के कोच को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा बिलासपुर के मोरसिंघी में चल रही हैंडबॉल की एकेडमी ने देश व प्रदेश को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं जिसके लिए एकेडमी के संचालक सचिन और हिमाचल टीम की हेड कोच स्नेह लता बधाई की पात्र हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी एशियाई और ओलंपिक खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
बीजेपी खेलों को कर रही विकसित
प्रदेश में हैंडबॉल के इंडोर स्टेडियम ना होने के मुद्दे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा पूर्व में हैंडबॉल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जो जरूरत खिलाड़ियों द्वारा बताई गई थी उसे पूरा करते हुए जिम स्थापित किया गया था. सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ओलंपिक खेलों को भारत में करवाने के लिए सहमति जताई थी. भारत विश्व में सबसे युवा आबादी वाला देश है. यहां भाजपा सरकार खेलों को विकसित कर रही है.
बढ़ते नशे पर जताई चिंता
हिमाचल में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने प्रदेश के युवाओं को इस नशे से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा "नशे के खिलाफ सरकार और विपक्ष को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. छोटे नशा तस्करों की जगह मुख्य सरगनाओं को पकड़ने की जरूरत है."
ये भी पढ़ें: HRTC के एक ड्राइवर ने बताया कैसे हिमाचल में हो रहा नशा सप्लाई, लोगों को किया सचेत