शिमला: कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2025-26 के लिए मंजूरी मिल गई है. इस बार बजट सत्र 10 से 28 मार्च तक चलेगा. 17 मार्च को सीएम सुक्खू बजट पेश करेंगे. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दी है.
बजट सत्र में होंगी 15 बैठकें
कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया "इस बार बजट सत्र में कुल 15 बैठकें प्रस्तावित की गई हैं. बैठक में बजट सत्र शुरू करने की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से अनुशंसा की गई है. अब राज्यपाल की मंजूरी के बाद सरकार बजट सत्र का नोटिफिकेशन जारी करेगी."
आज सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 15, 2025
इस बैठक में प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
साथ ही, बैठक में महामहिम राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय… pic.twitter.com/MYwZ69CVn4
20 मार्च को होगा राज्य का अभिभाषण
कैबिनेट मंत्री ने बताया "10 मार्च को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा की जाएगी और 13 मार्च को सीएम सुक्खू अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे और 17 मार्च को बजट पेश करेंगे."
सीएम सुक्खू तीसरा बजट करेंगे पेश
बता दें कि हिमाचल की आर्थिक तंगी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में प्रदेश के लोगों की नजर इस बार बजट पर रहेगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मर्तबा तीसरी बार बजट पेश करेंगे. बीते साल सीएम ने 58 हजार 444 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था जिसमें मनरेगा दिहाड़ी को हिमाचल सरकार ने 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किया था.