शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में दो साल पूरा होने का समारोह आयोजित करने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी सुक्खू सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. जिस पर अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "भाजपा को सत्ता से दूर होने का दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत वाली सरकार को गिराने का असफल प्रयास किया था. लेकिन भाजपा की बाजुओं में इतना दम नहीं कि वह कांग्रेस सरकार को गिरा दे".
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा पहले भी सरकार गिराने का प्रयास किया था, लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई. इसके बाद अगर भाजपा फिर से सरकार को गिराने को दोबारा प्रयास करेगी तो प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 40 से बढ़कर 45 हो जाएगी. कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यक्रम को लेकर भाजपा लोगों के बीच में झूठ फैला रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल से कम के कार्यकाल में ही 5 गारंटियों को पूरा कर लिया है. भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है. इसलिए भाजपा दो सालों से कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रच रही है. सरकार को गिराने के षड्यंत्र में विफल रहने के बाद अब भाजपा आर्थिक मोर्चे पर सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.