शिमला:हिमाचल में घटे सियासी घटनाक्रम पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने चुटकी ली है. उन्होंने विपक्षी पार्टी पर जुबानी हमला बोला और कहा कि बागियों के भाजपा में शामिल होने और 3 निर्दलीयों के इस्तीफा देने से खेल तो अब शुरू हुआ है. अग्निहोत्री ने कहा राजनीति आंकड़ों का खेल है, ये अंक गणित अभी भी सरकार के पक्ष में है. आज कांग्रेस पहले से अधिक सजग और सतर्क है. उन्होंने कहा बागियों के भाजपा में शामिल होने और निर्दलीयों के इस्तीफा देने के बाद अब 1 जून को जनता के दरबार में फैसला होना है. इससे पहले कोई सोच ले कि हम सरकार गिरा देंगे तो ये होने वाला नहीं हैं. हां अभी तक बहुमत वाली सरकार को गिराने के कई प्रभावशाली प्रयास और नाराजगी को भुनाने की कोशिशें जरूर हुई हैं.
भाजपा को बहुमत के लिए 10 एमएलए और चाहिए:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा आज स्थिति में चुनाव होने पर कांग्रेस को बहुमत के लिए एक सीट जीतने की जरूरत है. वहीं भाजपा को 35 के संख्या बल तक पहुंचने के लिए 10 एमएलए की जरूरत है. ऐसे में भाजपा को उपचुनाव को लेकर इतना उत्साहित नहीं होना चाहिए. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हम जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है.