शिमला:हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में मिलने वाला सस्ता राशन अब महंगा हो गया है. प्रदेश भर में उपभोक्ताओं को अगले महीने से सस्ता राशन खरीदने के लिए अधिक दाम चुकाने होंगे. सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले आटे और चावल के रेट बढ़ा दिए हैं. नए रेट अगले महीने सितंबर से लागू होंगे. जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है. इन आदेशों के मुताबिक सुक्खू सरकार ने एपीएल और बीपीएल को दिए जाने वाले आटे और चावल के दाम बढ़ाए हैं. इसके अतिरिक्त एनएफएसए को मिलने वाले राशन के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
चावल ₹3 और आटा ₹2.70 महंगा:हिमाचलप्रदेश में डिपुओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को मिलने वाला आटा और और चावल महंगा हुआ है. अगले महीने से एपीएल परिवारों को चावल 13 रुपये किलो मिलेगा. अभी डिपुओं में चावल की कीमत 10 रुपए किलो है. इस तरह से चावल अब 3 रुपए प्रति किलो महंगा हुआ है. वहीं आटे के अब प्रति किलो 12 रुपए चुकाने होंगे. अभी एपीएल परिवारों को 9.30 रुपये किलो के हिसाब से आटा दिया जा रहा है. इस तरह से डिपुओं में आटा भी 2.70 रुपए महंगा हुआ है.