धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. शातिरों द्वारा लोगों को नए-नए हथकंडे अपना कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है और उनसे लाखों करोड़ों रुपयों की ठगी की जा रही है. ताजा मामला कांगड़ा और चंबा जिले का है. दोनों जिलों में शातिरों ने दो व्यक्तियों को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार कांगड़ा और चंबा जिले के दो व्यक्तियों से साढ़े 15 लाख की साइबर ठगी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मामले में कांगड़ा के व्यक्ति को गलत पहचान बताकर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उनके अकाउंट में ट्रांजेक्शन के मैसेज का झांसा देकर, करीब 35 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 9 लाख 68 हजार 416 रुपए का चूना लगा दिया. वहीं, चंबा के व्यक्ति को खाद की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेना महंगा पड़ गया. इसमें शातिरों ने रजिस्ट्रेशन व एनओसी फीस सहित अलग-अलग करीब 12 बार ट्रांजेक्शन से 5 लाख 73 हजार 405 रुपए ठग लिए हैं. मामले में नोर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में केस दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू कर दी है.
कांगड़ा में ठगी: जिला कांगड़ा के ज्वाली के रहने वाले व्यक्ति से 9 लाख 68 हजार 416 रुपए की ठगी हुई है. वह जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं. उन्होंने नोर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. जिसमें शातिर ने खुद को उनके घर पर टाइल का काम करने वाला बताया. शातिर ने इस दौरान घर के काम को लेकर इमरजेंसी होने की बात कही और उसके अकाउंट पर पैसे भेजने को कहा. जिसके बाद ज्वाली निवासी व्यक्ति ने करीब 35 ट्रांजेक्शन से लगभग पौने 10 लाख के करीब राशि भेज दी, लेकिन बाद में जब उन्हें उनके साथ ठगी होने का आभास हुआ, तो उन्होंने टाइल वाले व्यक्ति से भी बात की, जिस पर टाइल वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. जिसके बाद साइबर क्राइम थाने में ठगी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया.