हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर शातिरों से सावधान! कांगड़ा-चंबा के 2 व्यक्तियों से साढ़े 15 लाख की ठगी - कांगड़ा न्यूज

Himachal Cyber Crime Case: हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में शातिरों ने कांगड़ा और चंबा जिले के दो व्यक्तियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया और उनसे लगभग साढ़े 15 लाख रुपए की ठगी की है. नॉर्थ जोन साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Himachal Cyber Crime Case
Himachal Cyber Crime Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 9:37 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. शातिरों द्वारा लोगों को नए-नए हथकंडे अपना कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है और उनसे लाखों करोड़ों रुपयों की ठगी की जा रही है. ताजा मामला कांगड़ा और चंबा जिले का है. दोनों जिलों में शातिरों ने दो व्यक्तियों को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार कांगड़ा और चंबा जिले के दो व्यक्तियों से साढ़े 15 लाख की साइबर ठगी की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मामले में कांगड़ा के व्यक्ति को गलत पहचान बताकर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और उनके अकाउंट में ट्रांजेक्शन के मैसेज का झांसा देकर, करीब 35 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 9 लाख 68 हजार 416 रुपए का चूना लगा दिया. वहीं, चंबा के व्यक्ति को खाद की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेना महंगा पड़ गया. इसमें शातिरों ने रजिस्ट्रेशन व एनओसी फीस सहित अलग-अलग करीब 12 बार ट्रांजेक्शन से 5 लाख 73 हजार 405 रुपए ठग लिए हैं. मामले में नोर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में केस दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू कर दी है.

कांगड़ा में ठगी: जिला कांगड़ा के ज्वाली के रहने वाले व्यक्ति से 9 लाख 68 हजार 416 रुपए की ठगी हुई है. वह जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं. उन्होंने नोर्थ साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. जिसमें शातिर ने खुद को उनके घर पर टाइल का काम करने वाला बताया. शातिर ने इस दौरान घर के काम को लेकर इमरजेंसी होने की बात कही और उसके अकाउंट पर पैसे भेजने को कहा. जिसके बाद ज्वाली निवासी व्यक्ति ने करीब 35 ट्रांजेक्शन से लगभग पौने 10 लाख के करीब राशि भेज दी, लेकिन बाद में जब उन्हें उनके साथ ठगी होने का आभास हुआ, तो उन्होंने टाइल वाले व्यक्ति से भी बात की, जिस पर टाइल वाले व्यक्ति ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. जिसके बाद साइबर क्राइम थाने में ठगी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया.

चंबा में साइबर क्राइम:वहीं, दूसरे मामले में चंबा के व्यक्ति ने खाद की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने के लिए सर्च किया था. जिसके बाद ऑनलाइन उपलब्ध मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद रजिस्ट्रेशन, एनओसी सहित अन्य औपचारिकताओं की फीस के नाम पर उससे 5 लाख 73 हजार 405 रुपए की ठगी कर ली गई. जैसे ही व्यक्ति को इसका आभास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है.

वहीं, इस संबंध में नॉर्थ जोन साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि कांगड़ा व चंबा में दो ठगी के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि ठगी किए गए अमाउंट को फ्रीज करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए भी तफ्तीश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड मामला: आरोपी नाइजीरियन गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख का लगाया था चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details