हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने आज बुलाई पार्टी मीटिंग, CM सुक्खू और डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - Himachal Congress Meeting - HIMACHAL CONGRESS MEETING

Pratibha Singh called Congress Party meeting: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज पार्टी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में आर्थिक संकट, डीए और एरियर को लेकर कर्मचारियों और पेंशनरों की नाराजगी, अवैध मस्जिद विवाद जैसे अहम मुद्दों पर रणनीति तय की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

प्रतिभा सिंह ने बुलाई  पार्टी मीटिंग
प्रतिभा सिंह ने बुलाई पार्टी मीटिंग (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 9:09 AM IST

शिमला:हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सरकार डीए और एरियर का भुगतान नहीं कर पा रही है. जिससे प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारी सहित पेंशनर्स सुक्खू सरकार से नाराज चल रहे हैं. सरकार के खिलाफ कर्मचारियों के रोष का मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है. ऐसे में सुक्खू सरकार कई कड़े निर्णय लेकर लोगों को भाजपा के समय दी गई मुफ्त बिजली पानी सहित अन्य सुविधाओं को वापस लेकर खाली खजाने की सेहत सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.

इस तरह से खराब वित्तीय स्थिति और लोगों पर डाले जा रहे महंगाई के बोझ को लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जिसका असर दो राज्य हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा पर भी पड़ने के आसार हैं. इन सभी बातों का जवाब देने के लिए कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज पार्टी की बैठक बुलाई है. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , डिप्टी मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के सभी नेताओं को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. खबर है कि इस दौरान प्रदेश में अवैध मस्जिद निर्माण के मामले को लेकर भी चर्चा होगी.

इन्हें भी बैठक में शामिल होने के निर्देश:कांग्रेसपार्टीप्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, सीपीएस, कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, विधानसभा चुनावों में रहें पार्टी प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्ष और अग्रणी संगठनों एवं विभागों के राज्य प्रमुखों को बुलाया गया है. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे.

कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी बैठक:प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने बताया है कि बैठक में संगठन से जुड़े अनेक विषयों पर वार्ता होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी पार्टी की रणनीति तैयार करेगी. इसके लिए सभी पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. बैठक में आमंत्रित सभी नेताओं, अभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

ये भी पढ़ें:"हम आपदा फंड देते हैं, तो यह सीएम राहत कोष में नहीं, सोनिया गांधी के खाते में जाता है"

ये भी पढ़ें:"प्रदेश सरकार जनता को लूट कर भर रही अपना खजाना, प्राथमिक स्कूलों में खेलों को बंद करना सुक्खू सरकार का गलत फैसला"

ABOUT THE AUTHOR

...view details