शिमला:हिमाचल में कांग्रेस की गाड़ी कछुए की स्पीड से चल रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने न सिर्फ अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी बल्कि धुआंधार प्रचार-प्रसार में नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं. वहीं कांग्रेस की स्थिति यह है कि अभी भी कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं हुई है.
दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर फैसला लिया जाना था. लेकिन बैठक स्थगित होने की वजह से मामला फंसता नजर आ रहा है. अब इस बैठक के होनी की संभावना अगले सप्ताह तक है. इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम जानने के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना होगा.
अनुराग ठाकुर को मात देने वाले प्रत्याशी की तलाश
हमीरपुर सीट से बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर हैं. ऐसे में कांग्रेस यहां से किसी मजबूत प्रत्याशी को उतारने की सोच रही है. इस कारण पूर्व में सतपाल रायजादा पर विचार किया गया था, उसे दरकिनार कर दिया गया. इसके बाद अन्य के नामों के लिए मंथन करने को कहा गया था. वहीं नए नाम के रूप में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था का नाम चर्चाओं में था. लेकिन आस्था ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. अब ऐसे में कांग्रेस के अंदर हमीरपुर सीट के लिए मंथन जारी है. वहीं आशा के मना करने के बाद इस सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर का नाम भी मजबूत प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रहा है. दरअसल दोनों सीएम और डिप्टी सीएम हमीरपुर से ही हैं. ऐसे में इनकी भी साख दाव पर है.