शिमला: शुक्रवार (5 अप्रैल) की शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर होने जा रही है. इसके लिए कोर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. इस मीटिंग में शामिल होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर दिल्ली जा रहे हैं.
उम्मीदवार के नाम का होगा मंथन:हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी उम्मादवारों के नाम के ऊपर चितंन-मनन को लेकर दिल्ली में पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है. इसके लिए शुक्रवार और शनिवार (6 अप्रैल) को दिल्ली में विभिन्न नामों पर मंथन होने की संभावना है. उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगने के बाद कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में कूद पड़ेगी. शुक्रवार शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर पर बैठक प्रस्तावित है. इसके लिए कोर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
मंडी से प्रतिभा और हमीरपुर से सतपाल राय:कांग्रेस मंडी संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह को चुनावी मैदान में कांग्रेस उतारने को लेकर मन बनी रही है. मंडी लोकसभा से बीजेपी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दे दिया है. ऐसे में कांग्रेस यहां से मजबूत उम्मीदवार देने का मन बना रहा है. इस रेस में प्रतिभा सिंह सबसे आगे. पहली बात तो प्रतिभा सिंह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष है साथ ही मंडी लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद भी है. ऐसे इस अंतिम फैसला पार्टी को लेना है. वहीं सीएम सुखविंदर सिंह के गृह संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक व सुक्खू के करीबी सतपाल रायजादा के नाम पर पार्टी दांव खेलने को तैयार दिख रही है. ऐसे शिमला संसदीय क्षेत्र से दयाल प्यारी, अमित नंदा का नाम भी सामने आ रहा है. अंतिम फैसला पार्टी के आलाकमान पर है. वहीं कांगड़ा से पूर्व मंत्री आशा कुमारी पर कांग्रेस दांव खेल सकती है. ऐसे इस सीट पर सीएम सुक्खू के करीबी संजय चौहान सहित राजेश शर्मा और करण पठानिया में रेस में बताए जा रहे हैं.
कुटलैहड़ में विवेक शर्मा की दावेदारी मजबूत:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुटलैहड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विवेक शर्मा के चुनाव मैदान में उतारे जाने के संकेत दिए हैं. ऐसे में कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में विवेक शर्मा का नाम सामने आ रहा है. वहीं धर्मशाला से देवेंद्र जगी और सुजानपुर से कुलदीप पठानिया को उपचुनाव में उतारने के बारे में कांग्रेस विचार कर रही है. इसी तरह से गगरेट में पूर्व विधायक राकेश कालिया सहित कुलदीप कुमार के नाम पर भी पार्टी के अंदर मंथन जारी है. बड़सर से पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा सहित ज्ञान चंद और संजीव शर्मा के नाम पर भी पार्टी में चर्चा हैं. वहीं लाहौल स्पीति से भाजपा से बागी डॉ. रामलाल मारकंडा का नाम चल रहा है. अगर इस नाम पर कोई सहमति नहीं बनती है तो जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा राणा, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर के नाम पर विचार हो सकता है.