हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार गोबर खरीद गारंटी योजना को अब सिरे चढ़ाने जा रही है. जिसके लिए पशुपालन विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. इस योजना से किसानों और गोशालाओं को लाभ मिलेगा. जिला हमीरपुर में पशुपालन विभाग के पास अभी तक 600 पशुपालकों के आवेदन आए हैं. विभाग ने इस सभी पशुपालकों की सूची बनाकर शिलमा निदेशालय भेज दी है, ताकि जल्द ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.
कृषि विभाग के सहयोग काम करेगा पशुपालन विभाग
पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गोबर खरीदने की योजना बनाई है. इस बारे में विभाग को निर्देश मिले थे कि पशु औषधि योजकों और पशु चिकित्सा के जरिए से पशुपालकों को अवगत करवाए की सरकार एक योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदेगी. उन्होंने बताया कि ये कार्य कृषि विभाग के सहयोग से किया जाएगा. हालांकि अभी तक ये दिशा निर्देश नहीं हुए है कि किस तरह ये काम किया जाएगा. उपनिदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पशुपालन विभाग के पास 600 पशुपालकों के आवेदन आए हैं. जिनकी सूची बना कर विभाग ने निदेशालय को भेज दी है.
'2 साल पूरे होने से पहले कई गारंटियां की लागू'