शिमला:हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इन कैंडिडेट की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, सुजानपुर से रणजीत राणा और गगरेट से राकेश कालिया को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, तीन विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक किसी प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि आखिरी चरण में 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीट और विधानसभा की 6 सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी ने सभी चार लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने लोकसभा की दो सीट और विधानसभा की 3 सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. अभी भी कांग्रेस ने कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. वहीं, तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना है. कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी को मैदान में उतारा है.