कुल्लू:देशभर में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. लेकिन उससे पहले ही हिमाचल प्रदेश में होली के रंगों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज छोटी होली पर कुल्लू में लोगों ने पर जमकर होली खेली और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया. इस दौरान लोग ढोल की थाप और लोक गीतों पर जमकर थिरके.
कुल्लू में दिखी छोटी होली की धूम कुल्लू में शनिवार से ही रंगों का त्योहार शुरू हो गया है. रविवार को यहां पर बड़ी होली मनाई जाएगी. रविवार शाम के समय रघुनाथपुर में होलिका दहन भी किया जाएगा. जिसमें भगवान रघुनाथ की पारंपरिक परंपराओं का भी निर्वाह किया जाएगा. शनिवार से ही कुल्लू में होली का त्योहार शुरू हो गया है और लोग रंगों के साथ-साथ ढोल नगाड़े की धुन पर भी खूब मस्ती कर रहे हैं.
ढोल की थाप और लोक गीतों पर थिरके लोग शनिवार को जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, सुल्तानपुर, अखाड़ा बाजार में लोग ढोल नगाड़ों की धुन पर होली का त्यौहार मनाते रहे और एक दूसरे के घर जाकर होली का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान लोग एक दूसरे के घर जाकर भी होली की बधाई देते नजर आए. कुल्लू में 2 दिन पूर्व के होली का त्योहार शुरू हो जाता है और 24 मार्च शाम को यहां पर होली का त्यौहार संपन्न किया जाएगा.
इसके अलावा बैरागी समुदाय के लोग भी होली के गीत गाकर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में भगवान रघुनाथ के दर्शनों के लिए भी लोग जा रहे हैं. और वहां भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं. कल्लू के स्थानीय निवासी रमेश शर्मा, संजय शर्मा, मनु शर्मा का कहना है कि यहां पर पारंपरिक रूप से भगवान रघुनाथ को समर्पित होली का त्योहार धूमधाम से शुरू हो गया है. रविवार तक इस होली उत्सव की धूम रहेगी. ऐसे में यहां विभिन्न टोलियों के माध्यम से भी लोग एक दूसरे के घरों में जाकर होली का त्यौहार मनाते हैं और अखाड़ा बाजार में भी फाग मेले की शुरुआत की जाएगी.
लोगों ने एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल अखाड़ा बाजार में फाग मेले के अवसर पर देवता ध्रुव ऋषि के मंदिर में भी विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और देवता ध्रुव ऋषि का झंडा भी पूरे शहर की परिक्रमा करेगा. रविवार शाम के समय रघुनाथपुर में होलिका दहन के साथ ही होली उत्सव का भी समापन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग है सही, जिससे खुलेंगे सोई किस्मत के सितारे - Holi 2024