शिमला:हिमाचल में सत्ता को लेकर चल रही सियासी जंग के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग होगी. यहां राज्य सचिवालय में दोपहर 12 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में राजनीति और लोक लुभावन फैसलों को लेकर काफी महत्वपूर्ण रहने वाली हैं. राजनीति की दृष्टि से देखें तो आज की कैबिनेट की मीटिंग में सबकी नजर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर टिकी रहेंगी. वह इसलिए कि पिछले कल विक्रमादित्य ने प्रेस वार्ता में दिल्ली जाने की बात कही थी.
सुक्खू सरकार लेगी अहम फैसले
इसके अलावा अगले कुछ दिनों में देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इस लिहाज से चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में सरकार आने वाले समय में सरकार लोक लुभावन फैसले नहीं ले सकेगी. इसलिए आज की कैबिनेट मीटिंग में सुक्खू सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.
एक सप्ताह में तीसरी कैबिनेट
हिमाचल प्रदेश में मची राजनीतिक उथल पुथल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुक्खू सरकार की एक सप्ताह में आज तीसरी कैबिनेट बैठक होगी. इससे पहले मार्च महीने में ही दो कैबिनेट मीटिंग हो चुकी है. ऐसे में आज की मीटिंग में 18 साल से अधिक की आयु की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने के फैसले को मंजूरी मिल सकती है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर 18 साल से अधिक की आयु की बेटियों और महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने का ऐलान किया था. कांग्रेस ने वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने की गारंटी दी थी. जिसका महिलाओं को लंबे समय से इंतजार था.
इन मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद
कैबिनेट की मीटिंग बजट में की गई कई घोषणाओं सहित विभिन्न विभागों में पद भरे जाने को लेकर हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा एसएमसी अध्यापकों सहित JOA-IT व डॉक्टरों की भी नजरें टिकी हैं. इसमें कई सालों से स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापकों को पॉलिसी को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में JOA-IT के रिजल्ट निकालने पर भी सहमति बनने की संभावना है, ताकि JOA-IT अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर की जा सके. वहीं, लंबे समय से NPA (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) की बहाली को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टर को भी सौगात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी से मिलेंगे विक्रमादित्य सिंह, आज जाएंगे दिल्ली, इस मुद्दे पर करेंगे बात