हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2024: सुक्खू सरकार के बजट से क्या है महिलाओं की उम्मीदें? - Himachal Budget Session 2024

Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. 17 फरवरी को सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर के अन्य वर्गों की तरह महिलाओं को भी बहुत सी उम्मीदें हैं. जिसमें कांग्रेस की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की गारंटी से लेकर महंगाई का समाधान शामिल है.

Himachal Budget 2024
हिमाचल बजट 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:57 PM IST

सुक्खू सरकार के बजट से महिलाओं को आस

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार आने वाली 17 फरवरी को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. कांग्रेस सरकार के इस बजट से हर वर्ग आस लगाए बैठा है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थी और इनमें से अधिकतर गारंटियां कांग्रेस अभी पूरी नहीं कर पाई है. ऐसे में प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार को इन गारंटियों को भी याद करवा रही है.

महिलाओं की बजट से उम्मीदें: इन 10 गारंटियों में कांग्रेस ने महिलाओं को हर 1500 रुपये सम्मान निधि देने की भी बात कही थी. अपने 14 माह के कार्यकाल में कांग्रेस अभी तक इस गारंटी को पूरा तो नहीं कर पाई है. प्रदेश की महिलाओं ने अब कांग्रेस सरकार से अपने दूसरे बजट में जहां इस गारंटी को पूरा करने की मांग उठाई है. वहीं, अन्य मुद्दों पर भी महिलाओं ने कांग्रेस के इस बजट से आस लगाई है.

नशे के खिलाफ एक्शन: पूर्व पार्षद व मंडी निवासी सरिता हंडा का कहना है कि प्रदेश सरकार अपने बजट में बढ़ते नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए भी कोई बड़ा एक्शन लें, ताकि नशे की गर्त में जा चुके युवाओं को बाहर निकाला जा सके.

थिएटर कलाकारों की मांग: वहीं, 25 वर्षों से थिएटर कर रही दक्षा शर्मा ने बताया कि किसी भी सरकार ने आज दिन तक थिएटर कलाकारों की ओर ध्यान नहीं दिया. जबकि हिमाचल की संस्कृति को बचाने का रंगमंच कलाकारों का भी बहुत बड़ा योगदान है. आज के युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखने के लिए संस्कृति और खेल के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है. इस बार की सरकार से उम्मीद है कि सरकार रंगमंच कलाकारों की ओर भी ध्यान देगी और रंगमंच के पाठ्यक्रम को स्कूलों में शुरू करने का फैसला लेगी.

याद दिलाई कांग्रेस की गारंटी: रिवालसर व मंडी निवासी ज्योति शर्मा और प्रिया ने प्रदेश सरकार को उनकी गारंटी याद करवाते हुए महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने के लिए इस बजट में महिला सम्मान निधि का प्रावधान करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि सरकार ने अभी तक महिलाओं के साथ किया अपना वादा पूरा नहीं किया है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बजट में सरकार इस ओर जरूर ध्यान देगी.

महंगाई पर चिंता:महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर भी चिंता व्यक्त की है. धर्मपुर की कोमल ठाकुर का कहना है कि महंगाई कम होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती महंगाई में आम आदमी का गुजारा करना मुश्किल हो गया है. जिस तरह केंद्र सरकार ने बीते साल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर देश की जनता को राहत दी है, उसी तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी इस बजट में जनता को राहत देने के लिए कोई फैसला लेना चाहिए.

महिलाओं के लिए लोन: वहीं, भारती देवी ने प्रदेश सरकार से इस बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश सरकार इस चीज का भी प्रावधान करें कि यदि कोई महिला अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो उसे बिना किसी गारंटी और ब्याज के लोन मिल सके, ताकि प्रदेश की हजारों महिलाएं स्वावलंबन की ओर अपने कदम बढ़ा सके.

ये भी पढे़ं:Himachal Budget 2024: बजट से जुड़ा उम्मीदों का 'पहाड़', क्या पूरा कर पाएगी सुक्खू सरकार?

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details