शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भाजपा के स्टार प्रचारकों में 40 बड़े नेता शामिल हैं. भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, छह राज्यों के सीएम और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.
भाजपा के स्टार प्रचारक
बीजेपी ने अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, सुरेश कश्यप और राजीव ठाकुर को भी स्टार प्रचारक बनाया है. भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी शामिल हैं.
ये नेता भी करेंगे हिमाचल में प्रचार