शिमला:हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक हाइलाइटेड बॉक्स में साफ तौर पर लिखा है कि कांग्रेस को बहुसंख्यकवाद किसी भी रूप में मान्य नहीं है.
बिंदल ने कहा कि बहुसंख्यक का अर्थ हिंदू है और कांग्रेस सनातन विरोध में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रही है. राजीव बिंदल ने कहा कि यूं तो कांग्रेस की 30 से 35 सीट भी नहीं आ रही, लेकिन विपक्ष को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार जनता का ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भाषा की मर्यादा छोड़कर बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की और अन्य नेता भी कांग्रेस में उनका ही अनुसरण करते कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा प्रत्याशी इस दिन भरेंगे नामांकन
प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने बताया कि कब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन भरने जा रहें है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि
- 10 मई- डॉ. राजीव भारद्वाज, कांगड़ा
- 13 मई- अनुराग ठाकुर, हमीरपुर
- 13 मई- सुरेश कश्यप, शिमला
- 14 मई- कंगना रनौत, मंडी
इसी प्रकार हिमाचल विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन तिथि
- 9 मई- रवि ठाकुर (लाहौल स्पीति)
- 10 मई- आईडी लखनपाल (बड़सर)
- 10 मई-राजिंदर राणा (सुजानपुर)
- 10 मई-देविंदर कुमार भुट्टो (कुटलैहड़)
- 14 मई- सुधीर शर्मा (धर्मशाला)
वहीं गगरेट से चैतन्य शर्मा की नामंकन तिथि अभी तय नहीं है. उन्होंने संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में 50 से ज्यादा पन्ना प्रमुख कार्यक्रम हो चुके हैं, जिसमें 140000 से अधिक पन्ना प्रमुख भाग में चुके है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा किकांग्रेस पार्टी चुनावी मुद्दों से भाग रही है. उनके कोई भी ऐसी बात नहीं है जिसका जिक्र कर जनता से वोट मांग सके. इसलिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभद्र बयानबाजी कर रहे है. सुक्खू ऐसा बयान कर रहे हैं जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके.कभी काला नाग, भेड़ बकरी बोल रहे हैं और विक्रमादित्य तो कभी मेंढक शब्द का प्रयोग भी कर लेते हैं. कांग्रेस के नेता ढिंका चिका ढिंका चिका प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. एक मुहावरा तो इन पर सही बैठती है यथा राजा तथा प्रजा, जैसा मुख्यमंत्री वैसे उनके नेता.बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार की प्रदेश को 05 देन है
- एक झूठ बोलना
- धोखा देना
- कर्ज लेना
- मित्रो को ऐश करवाना और
- भाजपा को गली देना. शायद यही इनका एजेंडा भी है, पर भाजपा का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के काम पर चुनाव लड़ना है.
ये भी पढ़ें:"कांग्रेस दीमक है, अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है, बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी हैं"