हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 Live: सदन में गूंजा 'जंगली मुर्गा' और 'समोसा मामला', सुधीर शर्मा ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - HIMACHAL WINTER SESSION 2024

Himachal Assembly Winter Session 2024
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. प्रदेश में 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक विंटर सेशन चलेगा. वहीं, शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा ने जनाक्रोश रैली के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा सत्र के पहले दिन सदन में लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन का बिल पेश किया गया. अनुबंध के आधार पर नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के नियमितिकरण और सीनियोरिटी लिस्ट में संशोधन से जुड़े बिल को सदन पटल पर रखा गया. जिसके तहत अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए गए कर्मचारी, जो नियमित नहीं हुए हैं, उन्हें सीनियोरिटी से जुड़ी इन्क्रीमेंट नहीं मिलेगी. रेगुलर कर्मचारी ही भर्ती व प्रमोशन नियमों के दायरे में होंगे.

LIVE FEED

1:22 PM, 19 Dec 2024 (IST)

सदन में गूंजा 'जंगली मुर्गा' और 'समोसा मामला', सुधीर शर्मा ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

विधायक सुधीर शर्मा ने नियम-67 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा उन मुद्दों को लेकर आती है जो कांग्रेस सरकार ने किया है. फिर वो चाहे समोसे की जांच हो या जंगली मुर्गे का वायरल वीडियो . उन्होंने कहा की भाजपा ने कोई षड्यंत्र नहीं रचा बल्कि जो मुद्दे सबके सामने हैं, उन्हीं पर चर्चा हो रही हैं. सुधीर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना है की वन भूमि पर पेट्रोल पंप शुरू किया जा रहा है. धर्मशाला में सरकार इसकी जांच क्यों नहीं कर रही है?

विधायक सुधीर शर्मा ने गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर सरकार से सवाल किया की जो लंबे समय से रोजगार के इंतज़ार में है उनका क्या होगा ? इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह उठता है. उन्होंने कहा कि मुर्गा प्रकरण में सरकार द्वारा पत्रकारों पर FIR दर्ज कर के मीडिया की आवाज बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.

12:51 PM, 19 Dec 2024 (IST)

नियम-67 के तहत चर्चा आज भी जारी, "निजी स्वार्थ के लिए इल्जाम ना लगाएं, भ्रष्टाचार को खत्म करने में दें सहयोग"

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी नियम-67 के तहत चर्चा जारी है. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि विपक्ष को उम्मीद नहीं थी कि नियम 67 के तहत चर्चा को स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए विपक्ष तैयार नहीं था. इसलिए कई विपक्ष के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे. कांग्रेस सरकार पारदर्शिता में विश्वास रखती है, इसलिए सरकार ने चर्चा स्वीकार की है.

राजेश धर्माणी ने कहा कि सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न में प्रधानमंत्री की रैली से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. जिससे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास देखा जा सकता है. उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है. हमें एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाए जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उन पर लगाम लगानी चाहिए. उन्होंने कहा की विपक्ष निजी स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार के इल्जाम ना लगाएं बल्कि भ्रष्टाचार को खत्म करने में सहयोग दें.

12:34 PM, 19 Dec 2024 (IST)

नियम-67 के तहत चर्चा आज भी जारी, सदन में गूंजा अवैध माइनिंग का मुद्दा

तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. बुधवार को विपक्ष ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नियम-67 के तहत चर्चा मांगी. आज भी नियम-67 के तहत ही ये चर्चा जारी है. हालांकि इससे पहले प्रश्न काल और अन्य विधायी कार्य लिस्ट किए गए थे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक बिक्रम ठाकुर चर्चा में भाग लिया. बिक्रम ठाकुर ने गैर कानूनी तरीके से हो रही माइनिंग पर लगाम लगाने की बात कही. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में यह माइनिंग की जा रही है.

12:26 PM, 19 Dec 2024 (IST)

"प्रदेश के मुखिया ने खुद को बचाने के लिए करवाई FIR" जंगली मुर्गे को लेकर सुधीर शर्मा का सीएम पर तंज

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे कल ही पता चला कि शिमला में मेरे और कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. सुधीर शर्मा ने कहा कि वीडियो सब ने देखा, वीडियो हमने तो बनाया नहीं, वीडियो उन्हीं के लोगों ने बनाया होगा, मुर्गे भी इन्हीं के लोगों ने बनाए होंगे. कुछ चित्र तो ऐसे हैं जिनमें प्लेट में परोसा गया मुर्गा दिख रहा है और खुद वीडियो में कह रहे हैं कि जंगली मुर्गा है. सुधीर ने कहा कि यह मामला वन्य प्राणी अधिनियम में आता है और यह उससे बचना चाहते हैं. प्रदेश के मुखिया ने खुद को बचाने के लिए इस तरह की एफआईआर करवाई है. इस मामले की जब जांच होगी, क्रिमिनल एफआईआर है, तो इसमें वो तथ्य भी सामने आएंगे और इसमें वन्य प्राणी अधिनियम भी जुड़ेगा. सुधीर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इसमें जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो और जो सजा कानून के अनुसार मिलती है वो मिले. प्रदेश के मुखिया इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के कुपवी दौरे पर डिनर मेन्यू से जुड़ा विवाद, पंचायत प्रधान ने दर्ज करवाई FIR
सुधीर शर्मा, भाजपा विधायक (ETV Bharat)

10:58 AM, 19 Dec 2024 (IST)

"सुक्खू भइया-सुक्खू भइया, जंगली मुर्गा किसने खाया"

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधानसभा के बाहर भाजपा ने एक बार फिर जंगली मुर्गे के मुद्दे को छेड़ा. भाजपा विधायकों ने हाथों में जंगली मुर्गे के पोस्टर पकड़ कर प्रदर्शन किया और नारे लगाए "सुक्खू भइया-सुक्खू भइया, जंगली मुर्गा किसने खाया".

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के कुपवी दौरे पर डिनर मेन्यू से जुड़ा विवाद, पंचायत प्रधान ने दर्ज करवाई FIR
विधानसभा के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन (ETV Bharat)

10:47 AM, 19 Dec 2024 (IST)

मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष पहुंचे सदन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के लिए मंत्री और विधायकों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई भाजपा विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही के लिए विधानसभा पहुंचे.

सीएम पहुंचे विधानसभा (ETV Bharat)
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details