विधायक सुधीर शर्मा ने नियम-67 के तहत चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा उन मुद्दों को लेकर आती है जो कांग्रेस सरकार ने किया है. फिर वो चाहे समोसे की जांच हो या जंगली मुर्गे का वायरल वीडियो . उन्होंने कहा की भाजपा ने कोई षड्यंत्र नहीं रचा बल्कि जो मुद्दे सबके सामने हैं, उन्हीं पर चर्चा हो रही हैं. सुधीर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना है की वन भूमि पर पेट्रोल पंप शुरू किया जा रहा है. धर्मशाला में सरकार इसकी जांच क्यों नहीं कर रही है?
विधायक सुधीर शर्मा ने गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर सरकार से सवाल किया की जो लंबे समय से रोजगार के इंतज़ार में है उनका क्या होगा ? इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह उठता है. उन्होंने कहा कि मुर्गा प्रकरण में सरकार द्वारा पत्रकारों पर FIR दर्ज कर के मीडिया की आवाज बंद करने का प्रयास किया जा रहा है.