रामपुर/बुशहर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत सरपारा के मलोवा में जंगल में आग लगने से एक बुजुर्ग की महिला की मौत का मामला सामने आया है. जंगल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ग्राम पंचायत प्रधान सरपारा मोहन लाल कपाटिया ने बताया "शुक्रवार को दिन के समय जंगल में आग लगने की घटना पेश आई. इस दौरान 70 साल की बजुर्ग महिला तीला मणी जंगल की ओर गई थी. बुजुर्ग महिला जंगल में लगी आग की चपेट में आ गई जिससे वह जिंदा ही जल गई."
आग की चपेट में आने पर महिला ने मचाया शोर
आग की चपेट में आने पर बुजुर्ग महिला ने अपने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया. गांव के लोगों ने जैसी ही बुजुर्ग महिला की चिल्लाने की आवज सुनी तो लोग जंगल की ओर भागने लगे. जब तक लोग महिला के पास पहुंचे तब तक महिला पूर्ण रूप से जल चुकी थी.
ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना झाकड़ी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, वन विभाग को भी जंगल में आग लगने की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवक ने डेढ़ लाख बिचौलिए को देकर की शादी, चार दिन बाद दुल्हन गहने, कैश ले उड़ी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2024 में हुई इतने करोड़ की साइबर ठगी, फाइनेंशियल फ्रॉड के हैं 75 फीसदी मामले