शिमला:देश भर की मंडियों में विदेशी सेब के धमक से हिमाचल में 5 हजार करोड़ की आर्थिकी पर संकट का बादल छा गए है. विभिन्न देशों से मंडियों में पहुंच रहे सस्ते सेब ने हिमाचल में बागवानों की कमर तोड़ दी है. इन दिनों देश भर की बड़ी मंडियों में विदेशों से रोजाना हजारों क्रेट सेब पहुंच रहा है, जिससे मंडियों में छोटे पहाड़ी राज्य के सेब का भाव 2 हजार प्रति पेटी तक गिर गया है. ऐसे में बागवानों को सेब की फसल पर साल भर में किए गए खर्च को निकालना भी मुश्किल हो गया है.
हिमाचल में सीजन की शुरुआत में मंडियों में अच्छी क्वालिटी का सेब 4 हजार रुपए प्रति पेटी बिका था. वहीं, मंडियों में विदेशी सेब पहुंचने से मंडियों में हिमाचली सेब की महक फीकी पड़ गई है. बागवानों को अब अच्छी क्वालिटी सेब के दाम 1800 से 2000 रुपए प्रति पेटी के हिसाब से मिल रहे हैं. इन दिनों मंडियों में जिला शिमला के तहत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित किन्नौर का सेब पहुंच रहा है.
मंडियों में 60 रुपए किलो बिक रहा ईरान का सेब:देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य बड़ी मंडियों में रोजाना ईरान से औसतन 300 से 350 मीट्रिक टन सेब पहुंच रहा. जिसका लैंडिंग प्राइज 60 रुपए के करीब है. खुले बाजार में ईरान का यही सेब औसतन 70 रुपए तक किलो बिक रहा है. ऐसे में सस्ता होने से गरीब और मध्यम वर्गों के लोग आसानी से विदेशी सेब खरीद रहे हैं. जिससे हिमाचली सेब की मांग कम हो गई है. ऐसे में मंडियों में हिमाचली सेब की अधिक डिमांड नहीं है. जिस कारण हिमाचली सेब के भाव अब 2 हजार प्रति क्रेट तक गिर गए हैं.
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ कमर्शियल इंटेलिजेंस एंड स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक पिछले साल मंडियों में ईरानी सेब का औसतन भाव 41.26 रुपए किलो रहा था. इस तरह ईरान से अच्छी क्वालिटी का सेब बाजार में लोगों को 55 रुपए किलो तक उपलब्ध हुआ था. वहीं, साल 2022 में ईरान के सेब की कीमत मंडियों में 37.91 रुपए प्रति किलो थी. हिमाचली सेब की मंडियों में कीमत गिरने का ये भी एक कारण है.