हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए खुशखबरी! हिमाचल में इस दिन होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, जानें डिटेल्स - Agniveer Recruitment Rally - AGNIVEER RECRUITMENT RALLY

Himachal Agniveer Recruitment Rally: शिमला जिले के रामपुर में 3 सितंबर से 9 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा. इस दौरान लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का अग्निवीर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

अग्निवीर भर्ती रैली
अग्निवीर भर्ती रैली (Etv Bharat FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:53 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. शिमला जिले के रामपुर में 3 सितंबर से 9 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय शिमला निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि भारतीय सेना में शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा, जिन्होंने अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा.

कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा, "3 सितंबर से 9 सितंबर तक प्रिथी मिलिटरी स्टेशन अवेरीपट्टी रामपुर में किया जा रहा है. जिसमें फिजिकल, ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट होगा. यदि मौसम खराब रहा तो इस तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. रामपुर एवं निरमंड उप मंडलाधिकारी नागरिक और डीएसपी रामपुर से इस भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सहयोग करने को कहा गया है".

उप मंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर और उप मंडलाधिकारी निरमंड मनमोहन सिंह ने कहा कि इस भर्ती रैली को प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा. उन्होने लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, अग्निशमन व नगर परिषद के अधिकारियों को सेना भर्ती कार्यालय शिमला से समन्वय स्थापित कर उन्हें पूर्ण सहयोग करने के लिए कहा. ताकि भर्ती रैली को सफल बनाया जा सके. रैली स्थल पर एंबुलेंस, डॉक्टर और नर्स की तैनाती की जाएगी. वहीं, विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखा जाएगा. साफ सफाई से संबंधित सभी व्यवस्था नगर परिषद रामपुर द्वारा किया जाएगा.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने कहा, "भर्ती रैली स्थल पर कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. ताकि रैली स्थल पर कानून व्यवस्था बना रहे और भर्ती रैली शांतिपूर्ण समापन हो".

ये भी पढ़ें:DA और एरियर न मिलने से नाराज कर्मचारी आज करेंगे जरनल हाउस, सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details