शिमला: पहले से ही अफसरों की कमी से जूझ रही हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के समक्ष अब एक और चुनौती आने वाली है. अगले साल हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं यानी एचपीएएस, जिसे आम बोलचाल में एचएएस कहा जाता है, के 14 अफसर रिटायर हो जाएंगे. यही नहीं, इसके अलावा सचिवालय से भी 24 के करीब अफसर रिटायर होने हैं. अगले ही साल मुख्य सचिव का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. ऐसे में सरकारी विभागों का काम कैसे चलेगा, ये चिंता का विषय होगा.
बुधवार को जारी अधिसूचना में अगले साल रिटायर होने वाले अफसरों की सूची दी गई है. इस सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं कैडर के 14 अफसर रिटायर होंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं मिनिस्ट्रियल स्टाफ कैडर के 18 अफसर भी रिटायर होंगे. इसी वर्ग में स्टाफ कैडर के 4 अधिकारी और लॉ डिपार्टमेंट के दो अफसर रिटायर होंगे.
ये एचपीएएस अफसर होंगे रिटायर:अगले साल राजस्व प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक और वर्ष 2006 कैडर के एचएएस अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और 2006 कैडर के ही अफसर आशीष कोहली, लोकसेवा आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स, एमसी मंडी के आयुक्त एचएस राणा, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ताशी संडुप, डिप्टी कमिश्नर (आरएंडआर) संजय धीमान, एडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव सूद, एसडीएम अंब विवेक महाजन, सीएम के अतिरिक्त सचिव सुरिंद्र माल्टू, संयुक्त सचिव कारपोरेशन व फॉरेस्ट प्रवीण कुमार टाक, एसडीएम अर्की यादविंद्र पाल, एसडीएम निचार बिमला देवी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी मनोज कुमार का नाम शामिल है. ये सभी अफसर अगले साल अलग-अलग महीने में रिटायर होंगे.
एचपी सचिवालय सेवाएं के 18 अफसर होंगे रिटायर:हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं के 18 अफसर रिटायर होंगे। इनमें अतिरिक्त सचिव स्तर की अधिकारी जगदंबा देवी, संयुक्त सचिव वित्त प्रदीप कुमार, तोताराम परमार, बलवीर सिंह सहित डिप्टी सचिव स्तर के अफसरों में जगन्ननाथ उपाध्याय, अनिल कुमार कटोच, तूलिका शर्मा, अमर सिंह, अवर सचिव स्तर के अफसरों में सीमा सागर, दिनेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश नंदिनी, भुवनेश्वर शर्मा, रीता वालिया, प्रताप सिंह, वनिता सूद, दलजीत मेहता, नरिंद्र कुमार भारद्वाज का नाम शामिल है। इसके अलावा पर्सनल स्टाफ में प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी बसंत कुमार भट्ट, सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी अनूप कुमार, सुरेश कुमार व अश्विनी कुमार का नाम है। विधि विभाग से राजिंद्र सिंह तोमर व बबिता नेगी रिटायर होंगी.
ये भी पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए सुख की खबर, लोकसेवा आयोग जल्द विज्ञापित करेगा 1250 पद