शिमला: हिमाचल कांग्रेस कार्यकारणी भंग हुए सौ दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन नई कार्यकारणी का गठन नही हो पाया है. राजीव शुक्ला को हटाकर अब रजनी पाटिल को नया अध्यक्ष बनाया गया है. इस फेरबदल से अब नई कार्यकारणी के गठन के लिए और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जल्द कार्यकारणी गठित करने की बात कही है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि, 'हिमाचल कांग्रेस की कार्यकारणी को लेकर सूची आलाकमान को भेज दी गई है. जल्द हो वो नई प्रभारी रजनी पाटिल दिल्ली से मिलने जाएंगे और उनके साथ चर्चा के बाद कार्यकारणी का गठन किया जाएगा. रजनी पाटिल पहले भी हिमाचल की प्रभारी रही हैं और वो यहां की परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं. हिमाचल में पंचायतीराज के चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं. ऐसे में जल्द ही कार्यकारणी का गठन किया जाएगा, ताकि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके.'
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिटट्टू को लेकर भी निशाना साधा और उन पर झूठे आकंड़े पेश करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू बीते दिनों शिमला आए थे, लेकिन उन्होंने हिमाचल को मदद देने और रेलवे को लेकर जो आंकड़े पेश किए वो सही नही थे. उन्हें जानकारी नहीं थी, जिसका जवाब लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दे दिया है.
'संगठन के लोगो को सरकार न करे नाराजअंदाज'
प्रतिभा सिंह ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में सरकारR विभागों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कई पद खाली पड़े हैं. अभी तक संगठन के लोगों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. चुनाव के समय जिन लोगों ने पार्टी के लिए रात दिन काम किया है. उन्हें सरकार में जगह मिलनी चाहिए. इसको लेकर उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से भी बात की है. जिन लोगों ने संगठन के लिए काम किया है उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.