ETV Bharat / state

"होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला, सुक्खू सरकार का तुगलकी फरमान" - ID LAKHANPAL ON HOME STAY

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी को सुक्खू सरकार का तुगलकी फरमान बताया है.

BJP MLA Inder Dutt Lakhanpal
बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 7:11 PM IST

हमीरपुर: होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सुखविंदर सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 गुना करना गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ खुला अन्याय है. सरकार द्वारा होम स्टे को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला भी उन लोगों के लिए एक तगड़ा झटका है, जो अपने सीमित संसाधनों से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह फैसला प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने और उन्हें रोजगार के अवसरों से वंचित करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है.

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार गरीबों और बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक तरफ सरकार रोजगार बढ़ाने के झूठे दावे करती है, दूसरी तरफ जो लोग स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं, उनके पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया जा रहा है. इस फैसले से वे हजारों परिवार प्रभावित होंगे, जिन्होंने अपने घरों को होम स्टे में बदलकर पर्यटकों को रहने की सुविधा दी थी. इससे ग्रामीण पर्यटन को भी बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि भारी भरकम रजिस्ट्रेशन फीस और जीएसटी के चलते गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे".

विधायक लखनपाल ने कहा कि सरकार जनता से रोजगार देने के बजाय उनके रोजगार छीनने में लगी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह बता सकते हैं कि गरीब परिवार इतनी भारी भरकम फीस कहां से देंगे? क्या यह सरकार सिर्फ अपने रिश्तेदारों और चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लखनपाल ने सरकार से यह जनविरोधी फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने यह तानाशाही फैसला वापस नहीं लिया, तो भाजपा इसे सड़क से लेकर सदन तक मुद्दा बनाएगी और हर स्तर पर विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब अनुबंध कर्मियों को नियमित होने पर ही मिलेगा वरिष्ठता और वित्तीय लाभ, एक्ट आज से लागू

हमीरपुर: होम स्टे रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सुखविंदर सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 150 गुना करना गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ खुला अन्याय है. सरकार द्वारा होम स्टे को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला भी उन लोगों के लिए एक तगड़ा झटका है, जो अपने सीमित संसाधनों से स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह फैसला प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डालने और उन्हें रोजगार के अवसरों से वंचित करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है.

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार गरीबों और बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक तरफ सरकार रोजगार बढ़ाने के झूठे दावे करती है, दूसरी तरफ जो लोग स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं, उनके पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया जा रहा है. इस फैसले से वे हजारों परिवार प्रभावित होंगे, जिन्होंने अपने घरों को होम स्टे में बदलकर पर्यटकों को रहने की सुविधा दी थी. इससे ग्रामीण पर्यटन को भी बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि भारी भरकम रजिस्ट्रेशन फीस और जीएसटी के चलते गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे".

विधायक लखनपाल ने कहा कि सरकार जनता से रोजगार देने के बजाय उनके रोजगार छीनने में लगी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह बता सकते हैं कि गरीब परिवार इतनी भारी भरकम फीस कहां से देंगे? क्या यह सरकार सिर्फ अपने रिश्तेदारों और चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लखनपाल ने सरकार से यह जनविरोधी फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने यह तानाशाही फैसला वापस नहीं लिया, तो भाजपा इसे सड़क से लेकर सदन तक मुद्दा बनाएगी और हर स्तर पर विरोध करेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब अनुबंध कर्मियों को नियमित होने पर ही मिलेगा वरिष्ठता और वित्तीय लाभ, एक्ट आज से लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.