सिरोही: जिले में सर्दी का असर तेज हो गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू पर बुधवार को अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. एक ही दिन में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. यहां पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था तो जो बुधवार को 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार न्यूनतम तापमान बुधवार को 3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके चलते आज बुधवार को दिन भर बर्फ़ीली हवाएं चलने के आसार हैं. तेज सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में भी प्रभावित हो रही है.
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर सीधे तौर पर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू पर दिनभर बर्फ़ीली हवाएं चल रही है. इससे लोगों की 'धूजणी' छूट गई. ठिठुरा देने वाली ठण्ड से लोग देर तक घरों में दुबके रहे. लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है.