रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरा चरण का मतदान संपन्न हुआ. मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पोलिंग बूथ में हर सुविधा दी थी.गर्मी को देखते हुए हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा गया.यही वजह रही कि दूर दराज के गांवों में गर्मी के बाद भी लोग मतदान करने के लिए उमड़े. प्रदेश में इस बार लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने हर संभव कोशिश की थी.स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जिलों में वोटिंग फेस के मुताबिक मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया था.
सातों लोकसभा क्षेत्र में सफल मतदान : छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान हुआ. जिसकी तैयारियां निर्वाचन आयोग ने की थी. सातों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा बल की 202 कंपनियां तैनात की जाएंगी. तीसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्र में 15701 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. आईए आपको दिखाते हैं, मतदान की कुछ अनोखी तस्वीरें.
रायपुर का आकर्षक मतदान केंद्र :रायपुर का गोइंदा पोलिंग बूथ को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर सजाया गया था.मतदाताओं को इस पोलिंग बूथ में पीने का साफ पानी, गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी और सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई थी.
सरगुजा में लोकगीत के साथ मतदान :लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण में विधानसभा रामानुजगंज के ग्राम चिलमा मतदान केंद्र में अनोखा दृश्य देखने को मिला. विशेष पिछड़ी जनजाति समूह- PVTG के मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे.इस दौरान पारंपरिक लोक गीत के साथ ग्रामीणों ने मतदान किया.