बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार को दबंगई का ऐसा नाजारा दिखा कि लोग दंग रह गए. सरेराह युवतियों के बीच आपस में जमकर लड़ाई हुई. किसी ने उनका वीडियो बना कर वायरल कर दिया है. अब इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने कती बात कह रही है.
चार युवतियों के बीच जमकर मारपीट : जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है. कपड़े की शॉप में काम करने वाली चार लड़कियां आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी एक युवती ने दूसरे लड़की पर अचानक हाथ उठा दिया और फिर 4-5 थप्पड़ जड़ दिए. इतना ही नहीं उसके बाद उसे धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया और लातो धूसों से पिटाई करने लगी. मारपीट के बाद दूसरी युवती ने उसे धमकाते नजर आई.
सड़क पर युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा : बीच सड़क पर इन युवतियों के हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने राहगीरों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश कर युवती को छुड़ाया, तब जाकर मामला शांत हुआ. इस दौरान सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में घटना को रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
इस घटना व वायरल वीडियो का किसी ने अब तक शिकायत नही किया है न ही दोनों पक्ष के कोई लडकियो ने इसपर शिकायत किया है वायरल वीडियो के आधार पर पड़ताल किया जा रहा है जिसपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी : एसआर साहू, टीआई, सिविल लाइन थाना बिलासपुर
पुलिस करेगी जांच, होगी कार्रवाई : इस घटना में मारपीट की वजह साफ नहीं हो पाई है. साथ ही चारों युवतियां कहां की है, अब तक पता नहीं चल सका है. सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने फोन पर बताया कि इस घटना और वायरल वीडियो का किसी ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराया है. फिर भी पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी.